देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दुकान संचालक की एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दूध लेने गया था मृतक
ये मामला कन्नौद के सतवास रोड स्थित बिजली विभाग ऑफिस के पास का है. जहां इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक निसार को गोली मारी गई. पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे निसार दुकान पर दूध लेने के लिए आया था. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद घटना स्थल पर ही निसार की मौत हो गई. इस गोलीबारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और आरोपी फरार हो गया.
जंगल में जुटे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
निसार की हत्या क्यों की गई है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. देवास एसपी के मुताबिक, '' पंचनामा कराकर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. निसार इलेक्ट्रिॉनिक शॉप चलाता था और विद्युत मोटर सुधारने का कार्य करता था. मामाला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है.'' देवास पुलिस के मुताबिक युवक का निवास स्थान और दुकान एक ही बिल्डिंग में है. वहीं आरोपी को पास के जंगल में भी तलाशा जा रहा है. इस घटना के बाद कन्नौद नगर सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.