देवास। मध्य प्रदेश के मालवा निमाड में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग होगी. मतदान को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने प्रचार तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को देवास जिले की तीन विधानसभाओं में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील देने की जनता से अपील की. मुख्यमंत्री यादव ने जिले की बागली से शंखनाद करते हुए हेलीकॉप्टर से पहुंचकर अपना रोड शो आरंभ किया. जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया गया.
29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साथते हुए कहा कि ''कांग्रेस की छाती फटी जा रही है. कांग्रेस हमेशा छल और चालाकी करती है. निश्चित रूप से हमारे लोग सजग रहेंगे और कोई मौका नहीं देंगे. इस बार 29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस देश में घोर निराशा के वातावरण में है. उनके कार्यकर्ता, नेता, प्रत्याशी भाग रहे हैं. मप्र के मन में मोदी हैं, तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. इस बार देश में इतिहास बनने वाला है, हर बूथ पर कमल खिलेगा.''
Also Read: |