मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में CM मोहन यादव का मेगा रोड शो, बोले-ये लोकसभा हमारे सारे रिकार्ड तोड़ेगी, MP में सभी 29 सीटें जीतेंगे - Dewas CM Mohan Yadav road show - DEWAS CM MOHAN YADAV ROAD SHOW

सीएम डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले की तीन विधानसभाओं में तूफानी जनसम्पर्क किया. उन्होंने BJP के लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के पक्ष में रोड शो कर वोट देने की अपील की. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि ''मुझे पूरा विश्वास है, ये लोकसभा हमारे सारे रिकार्ड तोड़ेगी. देश में मोदी मय वातावरण है, हम एमपी में 29 की 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.''

Dewas CM Mohan Yadav road show
देवास में CM मोहन यादव का मेगा रोड शो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 10:57 AM IST

देवास। मध्य प्रदेश के मालवा निमाड में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग होगी. मतदान को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने प्रचार तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को देवास जिले की तीन विधानसभाओं में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील देने की जनता से अपील की. मुख्यमंत्री यादव ने जिले की बागली से शंखनाद करते हुए हेलीकॉप्टर से पहुंचकर अपना रोड शो आरंभ किया. जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया गया.

29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साथते हुए कहा कि ''कांग्रेस की छाती फटी जा रही है. कांग्रेस हमेशा छल और चालाकी करती है. निश्चित रूप से हमारे लोग सजग रहेंगे और कोई मौका नहीं देंगे. इस बार 29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस देश में घोर निराशा के वातावरण में है. उनके कार्यकर्ता, नेता, प्रत्याशी भाग रहे हैं. मप्र के मन में मोदी हैं, तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. इस बार देश में इतिहास बनने वाला है, हर बूथ पर कमल खिलेगा.''

Also Read:

सीएम मोहन यादव ने सभा में मौजूद लोगों को खिलाई भगवान की कसम 'वोट बीजेपी को ही देंगे" - CM Mohan Yadav Rally

"विपक्ष के बड़े नेता जमानत पर घूम रहे, कब अंदर हो जाएं पता नहीं"- सीएम मोहन यादव - Mp Fourth Phase Voting Malwa

ग्वालियर में मोहन यादव का रोड शो, भीड़ देखकर खुश हुए CM, बोले-जनसैलाब मोदी के लिए मन बना चुका है - Mohan Yadav Road Show Gwalior

सीएम ने लिया मटका कुल्फी का आनंद

सीएम ने सबसे पहले बागली में रोड शो किया. बागली से अपना रोड शो खत्म कर हाटपिपलिया में कार से पहुंचकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों व चौराहों पर रोड शो करते हुए नजर आए. वहीं, देर रात देवास विधानसभा में मुख्यमंत्री यादव के रोड शो ने प्रवेश किया. इस दौरान सीएम ने देवास की मशहूर विशाल कुल्फी की दुकान पर पहुंचकर मटका कुल्फी का आनंद लिया. इस रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ देवास विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details