मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास जिले में खेत में मरे मिले 8 मोर, मामला शिकार का या कीटनाशक से मौत - DEWAS 8 PEACOCKS FOUND DEAD

देवास में एक खेत में मोरों की मौत से हड़कंप है. खेत में 8 मृत मोर मिले. वन विभाग की टीम जांच में जुटी है.

dewas 8 peacocks found dead
देवास जिले में खेत में मरे मिले 8 मोर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 7:13 PM IST

देवास :वन विभाग को सूचना मिली कि एक खेत में बड़ी संख्या राष्ट्रीय पक्षी मोर मरे पड़े हैं. इसके बाद तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोरों के मृत शरीर अपने कब्जे में लिए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. देवास वन मंडल के अधिकारी अपने स्तर पर ग्रामीणों से मोरों की मौत की जांच में जुटे हैं. ग्रामीण भी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं.

किसानों ने वन विभाग को दी सूचना

वन विभाग के अनुसार शहर से लगे ग्राम बिलावली के दुर्गापुरा में एक खेत में 8 राष्ट्रीय पक्षी मोर की एक साथ मौत होने की सूचना मिली. जैसे ही किसानों ने खेत में मृत मोरों को देखा तो पशु विभाग के साथ ही वन विभाग को सूचना दी गई. दोनों विभागों की टीमें मौके पर पहुंची और मृत मोरों को कब्जे में लिया. वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया "8 मोर दुर्गापुरा में मरे मिले. मोरों के कोई अंग क्षत-विक्षित नहीं थे. प्रथम दृष्टया शिकार का कोई प्रकरण नहीं है. आसपास चने की बुआई हुई है, जहां एक माह पूर्व कीटनाशक छिड़का गया था.

वन विभाग देवास के रेंजर राजेंद्र सोलंकी (ETV BHARAT)

खेत में मिली कीटनाशक की बोतलें

वन विभाग के रेंजर राजेंद्र सोलंकी का कहना है "मोरों की मौत कीटनाशक से हुई या कोई और कारण है, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा." वन विभाग की टीम ने आसपास की मिट्टी व पानी के सैंपल भी लिए हैं. मौके पर कीटनाशक की खाली बोतलें जब्त की गई हैं. पशु विभाग के डॉक्टरों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की. मृत मोरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details