छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर पहुंचे देवरहा बाबा के शिष्य संत जगदीश दास, प्रयागराज महाकुंभ 2025 का लोगों को दिया निमंत्रण - Devraha Baba disciple Saint - DEVRAHA BABA DISCIPLE SAINT

Devraha Baba disciple Saint Jagdish Das बलरामपुर के रामानुजगंज में देवरहा बाबा के शिष्य संत जगदीश दास जी महाराज का बुधवार को आगमन हुआ. उन्होंने इस मौके पर प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कई बातें कही. छत्तीसगढ़ के लोगों और बलरामपुरवासियों को उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ का न्यौता दिया.

DEVRAHA BABA DISCIPLE SAINT
जगदीश जी महाराज का बलरामपुर में आगमन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 31, 2024, 8:44 PM IST

महाकुंभ को लेकर संत जगदीश जी की यात्रा (ETV BHARAT)

बलरामपुर: बलरामपुर में देश के प्रख्यात संत देवरहा बाबा के शिष्यों में से एक महाराज जगदीश दास बुधवार को पहुंचे. जिले के रामानुजगंज में उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उन्हें साल 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ में आने का न्यौता दिया. इस अवसर पर संत जगदीश दास से मिलने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे.

प्रयागराज महाकुंभ का लोगों को दिया आमंत्रण: संत जगदीश जी महाराज ने बलरामपुर में लोगों को साल 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ मेले के बारे में बताया. इस महाकुंभ का स्वरूप कैसा होगा इसकी उन्होंने जानकारी दी. जगदीश जी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने के लिए लोगों से कहा है.

"अगले साल उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. सभी श्रद्धालु इस महाकुंभ में सम्मिलित हो और कुंभ में स्नान करें.": संत जगदीश जी महाराज, देवरहा बाबा के शिष्य

जगदीश जी महाराज कई यज्ञ का कर चुके आयोजन: संत जगदीश जी महाराज ने रामानुजगंज में दो यज्ञ संपन्न कराया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में उन्होंने छत्तीसगढ़ यज्ञ कराने का दावा किया है. बाबा जगदीश जी महाकुंभ को लेकर प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं. इससे पहले वह काशी में थे उसके बाद वह बलरामपुर पहुंचे. अब बलरामपुर से वह रायपुर, बिलासपुर , रतनपुर और जांजगीर चांपा जाएंगे. महाराज जी का अंबिकापुर और कोरबा में प्रवास होगा. उसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

श्रद्धालुओं ने किया संत जगदीश महाराज का स्वागत: संत जगदीश महाराज का रामानुजगंज में श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. उनके शिष्यों अजय गुप्ता और मधु गुप्ता ने भी उनका अभिवादन किया. जगदीश जी महाराज ने सभी छत्तीसगढ़वासियों को आशीर्वाद दिया.

Mahakumbh 2025 : 4000 हेक्टेयर में लगेगा मेला और 1800 हेक्टेयर में होगी पार्किंग

देवरहा सेवा समिति ने की ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की शुरुआत, निशुल्क तिरंगा किया वितरण

गायत्री यज्ञ में शामिल हुईं सीएम विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या देवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details