प्रयागराज:दुनिया के सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना महाकुंभ वैसे तो धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है. लेकिन इस वक्त पूरा महाकुंभ टूरिस्ट स्पॉट का भी एक बड़ा केंद्र बन गया है. महाकुंभ में दिव्यता भव्यता के लिए प्रदेश सरकार का एक और तोहफा पर्यटकों को मिलने जा रहा है.
उत्तर प्रदेश टूरिस्ट विभाग के सहयोग से प्रयागराज के अरेल इलाके में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वाटर एडवेंचर पार्क में तरह तरह की राइड शुरू की गई हैं. इनमें एक है पैरा मोटरिंग. डबल सीटिंग कैपेसिटी वाले इस एयरक्राफ्ट में बैठकर आप त्रिवेणी के दिव्य और अलौकिक दर्शन कर सकेंगे.
महाकुंभ में अब पैरा मोटरिंग हुई शुरू, कैप्टन सुखबीर सिंह ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें -महाकुंभ 2025; संगम नगरी में हेलीकॉप्टर राइड का जबरदस्त क्रेज, भव्य नजारा देखने के लिए पर्यटक पहले से करा लें ऑनलाइन बुकिंग - MAHA KUMBH 2025
कुछ दिनों पहले ही प्रयागराज में त्रिवेणी दर्शन किए पवन हंस नामक हेलीकॉप्टर की सुविधा शुरू की गई थी. और अब पैरा मोटरिंग शुरू हो गई है. हालांकि पैरा मोटरिंग और हेलीकॉप्टर दोनों के अलग-अलग अनुभव लोगों को मिलेंगे. पैरा मोटरिंग से दर्शकों को खुद से फ्लाई करना जैसा महसूस होगा. यह 300 फीट की ऊंचाई से कुंभ का पूरा व्यू दिखाएगा. बड़ी बात यह है कि यह आगे से ओपन होता है. जैसे पक्षियों को सारा दृश्य दिखता है, इस तरह कुंभ का नजारा भी लोगों को देखने मिलेगा.
महाकुंभ में हॉट एअर बलून भी लाया गया है. 4 से 5 लोग इसमें बैठकर कुंभ का आनंद ले सकते हैं. इतना ही नहीं अगर कपल्स और परिवार बर्थडे, मैरिज एनिवर्सरी जैसे दिनों पर कुंभ में जश्न मना सकते हैं.
यह भी पढ़ें -महाकुंभ में हेलीकाप्टर राइड का किराया हुआ आधे से भी कम, 7-8 मिनट में कीजिए दिव्य-भव्य मेले का हवाई दर्शन - HELICOPTER TOUR IN MAHAKUMBH MELA