देवघर:बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रावणी मेले की शुरुआत से लेकर शनिवार तक लगभग सात से आठ लाख श्रद्धालुओं ने महादेव पर जलाभिषेक किया है. वहीं देवघर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालु प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
अरघा सिस्टम की श्रद्धालुओं ने की तारीफ
वहीं देवघर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अरघा सिस्टम से जलार्पण की व्यवस्था की गई है. जिस पर श्रद्धालुओं ने संतोष जताया है. देवघर पहुंचने वाले कई भक्तों ने कहा कि प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं.
बिहार की तुलना में झारखंड सरकार की व्यवस्था बेहतर
इस संबंध में देवघर के शिवगंगा में स्नान कर रहे श्रद्धालु रजनीश और उमेश सिंह बताते हैं कि बिहार सरकार की तुलना में झारखंड सरकार की व्यवस्था बहुत ही बेहतर है. कहा कि सुल्तानगंज से सुईया पहाड़ तक के व्यवस्था कुछ खास अच्छी नहीं है, लेकिन जैसे ही श्रद्धालु दुम्मा झारखंड के प्रवेश द्वार पहुंच रहे हैं व्यवस्था बेहतर दिख रही है. इसका लाभ भी श्रद्धालुओं को मिल रहा है.
सफाई की व्यवस्था पर श्रद्धालुओं ने जताया संतोष