छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामलला दर्शन योजना: राजनांदगांव से 91 यात्रियों का जत्था अयोध्या रवाना, जय श्रीराम के लगाए जयकारे - Ramlala Darshan Yojana

रामलला दर्शन योजना के तहत राजनांदगांव से 91 यात्रियों का जत्था अयोध्या के लिए बुधवार को रवाना हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए.

Ramlala Darshan Yojana
रामलला दर्शन योजना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 26, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 10:40 PM IST

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार की ओर से "रामलला दर्शन योजना" चलाई जा रही है. इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को अयोध्या स्थित के रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं. इस तीर्थ यात्रा का लाभ लेने के लिए राजनांदगांव से 91 तीर्थ यात्री बुधवार सुबह रवाना हुए. इन सभी को दर्शन के बाद वापस घर तक पहुंचाने, रास्ते में खाने पीने और अयोध्या में ठहरने और रामलला के दर्शन कराने तक की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है.

राजनांदगांव से 91 यात्रियों का जत्था अयोध्या के लिए हुआ रवाना (ETV Bharat)

जिले से 91 तीर्थ यात्री हुए रवाना:दरअसल, अयोध्या में भगवान श्रीराम लला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने "रामलला दर्शन योजना" चलाई है. इस योजना के तहत बुधवार सुबह राजनांदगांव शहर के कलेक्ट्रेट परिसर से 91 तीर्थ यात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए. इन यात्रियों के लिए दो बसों के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को दुर्ग तक भेजा गया. दुर्ग में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने मिलकर दिखाई अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आस्था स्पेशल ट्रेन में 850 तीर्थ यात्री शामिल थे.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन में ही कदम उठाया और उसी के फलस्वरुप शासन की ओर से ट्रेन रवाना की जा रही है.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि "500 वर्षों से भारत के लोग को राम मंदिर बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. रामलला के दर्शन करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के सभी श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन योजना का लाभ मिलेगा. समाज कल्याण विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस योजना को चलाया जा रहा है."

अयोध्या जा रहे तीर्थयात्री ने कहा, "हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि अयोध्या धाम में भगवान राम के दर्शन करने का मौका मिलेगा. प्रदेश सरकार की इस योजना के लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं."

राज्य सरकार की योजना के तहत राजनांदगांव जिले से 91 लोगों को ले जाने का लक्ष्य मिला था. इसमें जिले के सभी ब्लॉक और नगरीय क्षेत्र से 91 तीर्थ यात्री आज रवाना हो रहे हैं. सभी को दुर्ग से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम भेजा जा रहा है. इस तीर्थ यात्रा के दौरान विभाग के दो कर्मचारी देखरेख के लिए लगाए गए हैं. सभी को घर से ले जाया गया है. सभी को दर्शन के बाद वापस घर तक पहुंचाने की सरकार की योजना है. -देवेंद्र कौशिक, उपसंचालक पंचायत एवं नोडल अधिकारी, अयोध्या धाम योजना

सभी तीर्थयात्रियों को दी जाएगी खास सुविधा: राजनांदगांव के अलग-अलग क्षेत्र से पहुंचे 91 तीर्थ यात्रियों को इस तीर्थ यात्रा के दौरान ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था निशुल्क दी जाएगी. वहीं, उन्हें घर से लाने और दुर्ग रेलवे स्टेशन तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी. कलेक्ट्रेट कंपोजिट बिल्डिंग परिसर से तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान तीर्थ यात्रियों में खासा उत्साह नजर आया. बस में बैठे महिला-पुरूष तीर्थ यात्री जय श्री राम का नारा लगाते हुए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए.

बिलासपुर से अयोध्या जाएंगे 850 श्रद्धालु, रामलला दर्शन योजना की दूसरी ट्रेन, अरुण साव दिखाएंगे हरी झंडी
रामलला दर्शन योजना: सरगुजा संभाग से 800 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या रवाना, जय श्रीराम के नारे से गूंजा शहर - Ramlala Darshan Yojana
श्री रामलला दर्शन करने बिलासपुर से निकले 1008 श्रद्धालु, अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Ram Navami
Last Updated : Jun 26, 2024, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details