गोड्डाः महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के शिवालयों में अहले सुबह से ही भोलेनाथ की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खासकर बाबा रत्नेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर जलार्पण किया. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा. वहीं शिवरात्रि को लेकर रत्नेश्वर धाम में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.
रत्नेश्वर धाम में दिखा आस्था का अदभुत नजारा
श्रद्धालुओं की भीड़ में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की दिखी. महिलाओं ने बारी-बारी से गर्भगृह में प्रवेश कर महादेव का जलार्पण किया. साथ ही फूल, बेलपत्र, भांग, दूध और दही अर्पित कर भोलेनाथ की पूजा-विधि विधान से की. वहीं मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के अलावा स्वयंसेवक तैनात थे, ताकि श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण और पूजा करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में भी लगा रहा भक्तों का तांता
वहीं शिवरात्रि को लेकर गोड्डा शहर के अलावा पोड़ैयाहाट प्रखंड स्थित सिंहेश्वर मंदिर, मेहरमा प्रखंड स्थित बलबड्डा शिव मंदिर, पथरगामा शिव मंदिर, महगामा के शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ नजर आई. शिवरात्रि को लेकर मंदिरों में खास सजावट की गई थी. मंदिरों को तरह-तरह के फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था.