हरिद्वार:बीते कई दिनों से चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के इंतजार में बैठे तीर्थ यात्रियों की नाराजगी सोमवार को हरिद्वार में नजर आई. श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन खोलने की मांग को लेकर सोमवार को हरिद्वार में हंगामा किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान कई श्रद्धालुओं की पुलिस से बहस भी हुई.
दरअसल, चारधाम में तीर्थ यात्रियों की जबरदस्त बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने बीती 15 मई से चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर रखे हैं, जिस कारण कई यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश में फंसे हुए हैं. पुलिस बिना रजिस्ट्रेशन के तीर्थ यात्रियों को ऋषिकेश से आगे नहीं जाने दे रही है. ऐसे में बीते पांच दिनों से हरिद्वार में चारधाम पर जाने के इंतजार में बैठे तीर्थ यात्रियों का पुलिस-प्रशासन गुस्सा फूट पड़ा.
चारधाम की यात्रा पर आई रेखा ने बताया कि वो बीती 16 मई के हरिद्वार में रुके हुए हैं, लेकिन यहां रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो रहा है. रेखा का कहना है कि पहले उन्हें बताया गया था कि 19 मई को चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन खुल जाएंगे, लेकिन आज 20 मई को रजिस्ट्रेशन काउंटर नहीं खुला है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.