जयपुर:सावन महीने में शिवालियों में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है. भक्त अपने भगवान के दर्शन करने और जल अर्पित करने के लिए सुबह से ही कतारबद्ध नजर आते हैं. ये कतारें प्रमुख रूप से जयपुर के ताड़केश्वर और झारखंड महादेव मंदिर के बाहर देखी जा सकती हैं. इसी के साथ जयपुर शहर के गलता तीर्थ से अपनी कांवड़ को जल से भरकर शहर भर में कांवड़िए भी निकल रहे हैं.
जयपुर के परकोटा क्षेत्र में सावन के दूसरे सोमवार पर भी कावड़ यात्राओं का दौर जारी रहा. कहीं बैंड बाजे की धुन तो कहीं डीजे की धमक पर भक्त नाचते-गाते, हाथों में पचरंगा निशान और कंधे पर कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए, विभिन्न शिवालयों तक पहुंचे. यहां शिव शंकर को जल अर्पित कर मनोकामनाएं भी मांगी.