उत्तरकाशी:गंगोत्री धाम में शासन की ओर से निर्धारित श्रद्धालुओं की संख्या पूरी होने पर पुलिस ने दोपहर बाद जनपद मुख्यालय के तेखला में वाहनों को रोक दिया. जिससे तेखला पुल के साथ ही ज्ञानसू से लेकर उत्तरकाशी बस अड्डे तक यात्री वाहन जगह-जगह जाम में फंसे रहे. हालांकि पुलिस का कहना है कि गंगोत्री यात्रा रूट पर वाहनों की क्षमता अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. गंगोत्री और यात्रा रूट पर ट्रैफिक कम होने के बाद जनपद मुख्यालय से वाहनों को धाम की ओर रवाना किया जाएगा
सोमवार को गंगोत्री धाम के लिए क्षमता से अधिक वाहनों के जाने के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई है. वहीं गंगोत्री धाम में भी शासन की ओर से निर्धारित 11 हजार श्रद्धालुओं की संख्या भी पूरी हो गई है. इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से दोपहर बाद गंगोत्री जाने वाले वाहनों को तेखला पुल में रोक दिया गया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन श्रद्धालुओं के वाहन भटवाड़ी और गंगनानी और हर्षिल के आसपास है. उन्हें गंगोत्री जाने से नहीं रोका जाएगा. लेकिन जो वाहन दोपहर बाद जनपद मुख्यालय पहुंचे हैं. उन्हें तेखला पुल के समीप रोक दिया गया है. वहीं इससे पीछे ज्ञानसू टैक्सी स्टैंड और बाजार में सब्जी मंडी के निकट भी बैरियर लगाकर यात्री वाहनों को रोका गया है.