उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवगुरु बृहस्पति का 3 जून को होगा उदय, शुभ कार्य हो जाएंगे शुरू, इन राशियों के लोगों की बदलेगी किस्मत - Devguru Jupiter rise - DEVGURU JUPITER RISE

देवगुरु बृहस्पति 6 मई को अस्त हो गए थे. इसी के साथ सभी शुभ कार्यों पर विराम लग गया था. अब फिर से बृहस्पति 3 जून के उदित होने वाले हैं. कई राशियों पर इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा.

देवगुरु बृहस्पति कई राशियों के लिए लाभकारी साबित होंगे.
देवगुरु बृहस्पति कई राशियों के लिए लाभकारी साबित होंगे. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 9:53 AM IST

वाराणसी :ग्रहण में देवगुरु बृहस्पति का स्थान सर्वोपरि माना जाता है. बृहस्पति से ही शुभ कार्यों को जोड़कर देखा जाता है. सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि जब बृहस्पति अस्त होते हैं तो शुभ कामों पर विराम लग जाता है. जब उदय होते हैं तो शुभ काम शुरू होते हैं. 6 मई के अस्त होने के बाद फिर से देवगुरु बृहस्पति 3 जून को उदित होने जा रहे हैं. इसी के साथ शुभ कार्यों की शुरुआत होगी. बृहस्पति उदय के साथ कुछ राशियों पर इसका खास असर पड़ेगा. सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी कुछ बदलाव नजर आ सकता है.

डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि ज्योतिषशास्त्र में देवगुरु वृहस्पति को शुभ ग्रह बताया गया है. वर्तमान में वृषभ राशि में अस्त होकर गमन रहे हैं, लेकिन 3 जून को जब गुरु पूर्व क्षितिज पर उदित होंगे तो इनके शुभ प्रभाव में वृद्धि होगी. गुरु उदय होना ज्योतिषीय दृष्टि से एक शुभ घटना है.

पांच राशि के लोगों को मिलेगा लाभ :आचार्य ने बताया कि इससे देश दुनिया ही नहीं सभी राशियों पर भी शुभ असर दिखेगा, लेकिन गुरु के वृषभ राशि में उदय होने से सिंह सहित 4 राशियों को गुरु ग्रह की कृपा से जबरदस्त लाभ मिलने वाला है. गुरु का उदय होना 5 राशि के जातकों के जीवन में धन संपत्ति का लाभ लेकर आएगा. गुरु के वृषभ राशि में उदय होने किन 5 राशियों को मिलेगा खूब लाभ. साथ-साथ में धार्मिक कार्यों पर लगा विराम भी हट जाएगा.

इतने बजे उदित होंगे बृहस्पति :उन्होंने बताया कि गुरु का उदय पूर्व दिशा में 03 जून 2024 प्रातः 07.00 बजे होगा. देवताओं के गुरु बृहस्पति के उदय होते ही नामकरण, मुंडन, अन्नप्राशन, यज्ञोपवीत, वाहन क्रय विक्रय का कार्य एवं प्रॉपर्टी के क्रय विक्रय का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 6 मई को देवगुरु बृहस्पति अस्त हुए थे. जिस दौरान बृहस्पति ग्रह अस्त होते हैं, उस दौरान शुभ मांगलिक कार्यों जैसे नामकरण अन्नप्राशन आदि नहीं किए जाते और बृहस्पति के पुनः उदय होने पर ये कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे.

कई बदलाव देखने को मिलेंगे :दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री का कहना है कि देव गुरु के उदय होने के साथ ही कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे. देश के दुश्मन दबेंगे. अन्न का उत्पादन अच्छा होगा. वायुयान दुर्घटना, आंदोलन, अग्निकांड भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं. इसके साथ धार्मिक उन्माद, तस्करी, ठगी, लूटपाट, तूफान, चक्रवात, आंधी, ओलावृष्टि होगी. बृहस्पति को विस्तार और समृद्धि का कारक माना जाता है. वृष राशि में वृद्धि से सकारात्मक ऊर्जा आएगी. इस गोचर का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें, कड़ी मेहनत करें और सकारात्मक रहें. दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास से आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और खुशी के नए आयाम स्थापित कर सकते हैं.

सभी ग्रहों में गुरु ग्रह को सबसे बड़ा और विशेष लाभ देने वाला बताया गया है. यदि जातकों की कुंडली में गुरु ग्रह बृहस्पति केंद्र में विराजमान हो और उनके स्वामी गुरु बृहस्पति हो, तो उन पर अन्य ग्रहों का कोई प्रभाव नहीं होता. बल्कि गुरु बृहस्पति उन्हें सभी प्रकार के सुख, धन, भूमि, भवन आदि का लाभ पहुंचाते हैं. उन्होंने बताया कि इसके कारण भारत के पड़ोसी देशों में राजनीतिक उपद्रव भी हो सकते हैं. सेना में नए हथियार और विमान शामिल होने की संभावना है. देश की सुरक्षा नीति और मजबूत होगी. सैनिकों के लिए फायदेमंद सरकारी नीतियां बनेंगी. राहु और शनि की स्थिति के कारण सीमाओं पर तनाव तो बढ़ेगा, लेकिन देश की सेनाएं मजबूत रहेंगी. पड़ोसी देशों पर भारत का प्रभाव बढ़ेगा. आर्थिक मामलों में भी देश विश्व स्तर पर मजबूत रहेगा.

इन राशियों को लाभ देंगे गुरु बृहस्पति :मेष राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होने वाला है. इस दौरान भाग्य का साथ मिलेगा. साथ ही आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. जो जातक विदेश यात्रा के लिए योजना पर कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी सफलता मिल सकती है. इसके साथ जीवन में भी कई सकारात्मक बदलाव आएंगे. वृषभ राशि के लिए गुरु का उदय होना आकस्मिक धन लाभ देगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेंगे और नौकरी पेशा लोगों का प्रमोशन होगा. कार्य स्थल पर नए पद की जिम्मेदारी भी मिल सकती है.

मिथुन और कर्क राशि वालों को मिलेगा लाभ :मिथुन राशि के लिए गुरु का उदय होना लाभकारी साबित होने वाला है. शुभ समाचार मिलेंगे और व्यापार में लाभ के साथ धन लाभ का योग है. कर्क राशि को गुरु उदय से लाभ प्राप्त हो सकता है. इस दौरान गुरु 11वें भाव में दृष्टि बनाए रखेंगे. ऐसे में व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में लाभ के संकेत मिल रहे हैं. साथ ही आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है. कार्य क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन से वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा और इससे पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं.

कन्या राशि के लोगों को कई क्षेत्रों में मिलेगी सफलता :कन्या राशि को गुरु को उदय बहुत लाभ देगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और कई क्षेत्रों में सफलता के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति में भी सुधार के संकेत मिल रहे हैं और आमदनी के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. आकस्मिक धन लाभ के भी संकेत मिल रहे हैं. धन बचत करने में सफलता प्राप्त करेंगे. इसके साथ जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़ें :भाजपा के पूर्व विधायक ने बेटे और समर्थकों के साथ मिलकर नेवी जवान को पीटा, सोने की चेन भी छीनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details