हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में गजब पॉलिटिक्स...देवेंद्र बबली ने कर दिया 'खेला'...बीजेपी से 'मनोहर' मुलाकात, लेकिन थाम लिया 'हाथ'

Devendra Babli Supported Congress: फतेहाबाद में पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने हाथ का साथ देने का ऐलान किया. रविवार को टोहाना में कार्यकर्ता संवाद के दौरान उन्होंने अपनी रणनीति समझाई. बबली ने कहा कि वह एक पार्टी के विधायक हैं और इसलिए वह अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सकते.

Devendra Babli Supported Congress
Devendra Babli Supported Congress (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 19, 2024, 3:30 PM IST

Updated : May 19, 2024, 5:33 PM IST

Devendra Babli Supported Congress (ETV BHARAT)

फतेहाबाद:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है. इस बीच फतेहाबाद में पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और उनके समर्थकों ने कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान किया है. रविवार को टोहाना में हुए कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के दौरान पहले देवेंद्र बबली ने हाथ से कार्यकर्ताओं को इशारा देते हुए अपनी रणनीति समझाई. इसलिए बबली ने कहा कि वह एक पार्टी के विधायक हैं और इसलिए वह अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सकते.

बबली ने हाथ को दिया साथ: वहीं, पूर्व पंचायत मंत्री और टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने आज कांग्रेस को समर्थन करने का ऐलान किया. देवेंद्र बबली ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि वो फील्ड में जुड़ जाएं और कांग्रेस का साथ दें. देवेंद्र बबली द्वारा बीते एक सप्ताह से कार्यकर्ताओं का फीड बैक लिया जा रहा था और राय शुमारी कार्यक्रम चलाया गया था. फीडबैक मिलने के बाद आज देवेंद्र बबली ने बड़ी मीटिंग बुलाई और उसमें कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान कर दिया. वह चाह रहे थे कि राजनीतिक फैसला जल्द लिया जाए.

देवेंद्र बबली ने बुलाई थी बैठक: बबली ने कहा कि कार्यकर्ता साथियों ने फैसला लेने का अधिकार मुझे दिया इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. लगातार खबरें सामने आ रही थी कि देवेंद्र बबली बीजेपी में जाएंगे. लेकिन आज जब ऐलान किया तो बबली ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बैठक के बाद देवेंद्र बबली द्वारा गठित की गई कमेटी संयोजक मंटू अरोड़ा ने बताया कि देवेंद्र बबली हाथ का साथ देंगे. जिसका आज ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें:सैलजा का पीएम-सीएम योगी पर निशाना, बोलीं- 'असल मुद्दों से जनता को भटका रहे मोदी, यूपी में हो रहा योगी का विरोध तो सिरसा में क्या बांटकर जाएंगे' - Kumari Selja On PM Modi

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में जेजेपी का रोड शो, दुष्यंत चौटाला बोले- 'बदलाव की रूपरेखा तय करेंगे युवा, पार्लियामेंट तक पहुंचाएंगे आवाज' - JJP Road Show in Gurugram

Last Updated : May 19, 2024, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details