उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर का डिजाइन फाइनल, शनि ग्रह जैसे बनेंगे गुंबद, 10000 हजार लोगों के बैठने की क्षमता - COUNTRYS LARGEST CONVENTION CENTER

फाइनल हो गया लखनऊ में बनने जा रहे देश के सबसे बड़े कंवेन्शन सेंटर का डिजाइन, दो साल में बनकर हो जाएगा तैयार

Etv Bharat
100 करोड़ की लागत से बनेगा कन्वेंशन सेंटर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 6:22 PM IST

लखनऊ: देश के सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में आवास विकास परिषद की वृंदावन योजना में बनने जा रहा है. जिसका डिजाइन फाइनल कर दिया गया है. इस कन्वेंशन सेंटर के दो गुंबद डिजाइन किए गए वे शनि ग्रह के अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस कन्वेंशन सेंटर का डिजाइन आर्किटेक्ट कंसलटेंट कंपनी आर्क ईएन डिजाइन कंपनी ने बनाया है. दिल्ली का भारत मंडपम अब तक देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, लेकिन लखनऊ का यह कन्वेंशन सेंटर इससे बड़ा होगा.

राजधानी लखनऊ में बनने जा रहे इस कन्वेंशन सेंटर से पहले ही दो बड़े कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा चुका है. इनमें से एक गोमती नगर के विभूति खंड में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के तौर पर और दूसरा चौक के शमीना रोड पर अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर के तौर पर है. दोनों ही जगह बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन उनकी क्षमता इस नए प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के मुकाबले कम है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी की सरकार के समय बनाए गए जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र कन्वेंशन सेंटर को अब तक शुरू नहीं किया गया है.

वृंदावन योजना में बनेगा कन्वेंशन सेंटर (Video Credit; ETV Bharat)

अलग-अलग हॉल वाले इस कन्वेंशन सेंटर की क्षमता लगभग 10000 लोगों के बैठने की होगी. डिफेंस एक्सपो ग्राउंड जो कि समय-समय पर बड़े आयोजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहां ये अस्थाई निर्माण होंगे. जो नया डिजाइन फाइनल किया गया है उसमें मुख्य रूप से दो बड़े परिसर का निर्माण किया जाएगा. इन परिसरों के अंदर अलग-अलग हॉल होंगे, जिनकी कुल क्षमता करीब 10000 लोगों को बैठने की हो जाएगी.

कन्वेंशन सेंटर में 10000 लोगों के बैठने की क्षमता (Photo Credit; ETV Bharat)
देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर लखनऊ की वृंदावन योजना सेक्टर 15 में डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में बनेगा. जिसमें कुल दर्शक क्षमता करीब 10000 होगी. दिल्ली का भारत मंडपम अब तक देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, लेकिन लखनऊ का ये कन्वेंशन सेंटर इससे बड़ा होगा. अगले 2 साल में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा. कुल 32 एकड़ जमीन पर इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा.आवास विकास परिषद इस जमीन को कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए दे रहा है. इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस कन्वेंशन सेंटर के डिजाइन को फाइनल करने के लिए आखिरी प्रेजेंटेशन होना बाकी है. इसके बाद में इसके टेंडर और बजट फाइनल हो जाएंगे.आवास विकास परिषद के आयुक्त डॉ. बलकार सिंह के मुताबिक यहां 30 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध है. सरकार की ओर से शुरुआती बजट जारी कर दिया गया है और हम डिजाइनिंग का काम करवा रहे हैं. इस संबंध में कंसल्टेंट की ओर से कई डिजाइन प्रस्तुत किए गए हैं. दूसरी ओर कन्वेंशन सेंटर का नया डिजाइन सामने आ चुका है. आर्किटेक्ट कंसलटेंट कंपनी आर्क ईएन डिजाइन ने यह डिजाइन बनाया है. जिसके आधार पर अगले ढाई साल में प्रथम चरण का निर्माण पूरा किया जाएगा.यह भी पढ़ें :लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर, एक साथ बैठ सकेंगे 10 हजार लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details