कांकेर :कांकेर में मछली पकड़ने का ग्रामीणों ने एक नया तरीका इजाद किया है.इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती.कांकेर से करीब 50 किमी दूर ऊंचपानी के ग्रामीणों ने मछली पकड़ने का देशी जुगाड़ से बांस से बुना जाल तैयार किया है. ऊंचपानी गांव के नाले में बल्लियों के सहारे एक बांस की चटाई नुमा आकृति बनाई है.
कैसा है ये अनोखा जाल ?:10 से 15 फीट लंबे बांस में मच्छरदानी को बांध दिया जाता है..मछली पकड़ने का यह तरीका रूरल इनोवेशन का ही एक रूप है.बांस की चटाई नुमा आकृति के ऊपर मच्छरदानी बांध दी जाती है. नाले में बहते पानी की लहर के साथ आई मछलियां इस जाल में फंसकर इकट्ठी होती रहती है. इस रूरल इनोवेशन के प्रयोग से ग्रामीण एक दिन में 10 से 20 किलो मछलियां पकड़ लेते हैं.ऊंचपानी गांव के ग्रामीण राजऊ राम नरेटी बताते है.