झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंजूनाथ भजंत्री बने रांची के उपायुक्तः जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़ के डीसी भी बदले - Transfer Posting

IAS officers transfer. झारखंड में आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. इस बार प्रदेश के चार जिलों के उपायुक्त बदल दिए गए हैं. मंजूनाथ भजंत्री को रांची का डीसी बनाया गया है.

Deputy commissioner changed of four districts of Jharkhand
झारखंड प्रोजेक्ट भवन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 9:03 PM IST

रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले चार जिलों के उपायुक्त बदल दिए गए हैं. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत प्रदेश के चार जिले रांची, जामताड़ा, लातेहार और पाकुड़ के डीसी को बदल दिया गया है.

2011 बैच के आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री को रांची का उपायुक्त बनाया गया है. इससे पहले वह जेएसएलपीएस के सीईओ थे. साथ ही मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास था. रांची के डीसी रहे राहुल कुमार सिन्हा को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में भेज दिया गया है. 2017 बैच के प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा का उपायुक्त बनाया गया है.

तबादले की अधिसूचना की कॉपी (ETV Bharat)

इसी बैच के उत्कर्ष गुप्ता को लातेहार जिला के उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले उत्कर्ष गुप्ता सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के पद पर थे. 2018 बैच के आईएएस मनीष कुमार को पाकुड़ जिला का डीसी बनाया गया है. इससे पहले मनीष कुमार जमशेदपुर के उप विकास आयुक्त थे.

इसके अलावा झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक विभाग के अपर सचिव रंजीत कुमार लाल को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें- आईएएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग, पीयूष सिन्हा धनबाद के और अनिकेत सचान बने जमशेदपुर के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर - Transfer posting of IAS officers

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 40 डीएसपी का हुआ तबादला - 40 DSP transferred

इसे भी पढ़ें- ट्रांसफर, पोस्टिंग और जिद से नामकुम अंचल कार्यालय में हो गया बवाल! जानें, क्या है माजरा - Zonal office breaking lock

ABOUT THE AUTHOR

...view details