छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चांपा नगर पालिका चुनाव में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कहा- जीत धन बल की नहीं, जन बल की होगी - CG NIKAY CHUNAV 2025

चांपा नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रोड शो किया.

CG NIKAY CHUNAV 2025
चांपा नगर पालिका चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 9:58 AM IST

Updated : Feb 4, 2025, 10:25 AM IST

जांजगीर चांपा: जिले के तीन नगर पालिका क्षेत्र में सबसे बड़े चांपा नगर पालिका में बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया. नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप नामदेव के साथ 27 वार्ड के पार्षदों के साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रोड शो किया. नगरभर में रोड शो के बाद शिशु मंदिर स्कूल परिसर में कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बीजेपी प्रवेश किया.

डबल इंजन की सरकार के पास है विकास की चाबी:चांपा नगर पालिका में बीजेपी के रोड शो कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा स्टार प्रचारक के रूप में पहुंचे. स्टेशन रोड से निकला रोड शो थाना चौक होते हुए नगर भ्रमण किया. और शिशु मंदिर स्कूल परिसर में कार्यकर्त्ता सम्मेलन के रूप में तब्दील हो गया. विजय शर्मा ने रोड शो के दौरान नगरवासियों की भीड़ और उत्साह को देखकर रोड शो को विजय रैली की संज्ञा दी.

चांपा नगर पालिका चुनाव में डिप्टी सीएम विजय शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस के प्रत्याशी को राजा और बीजेपी के प्रत्याशी को रंक बताया. शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में धन बल वाले राजा की नहीं बल्कि जन बल वाले रंक को जनता जिताएगी. उन्होंने कहा कि प्रदीप नामदेव और 27 पार्षद जीतकर आएंगे और भाजपा की ताकत जनता को दिखाएंगे.

चांपा में भाजपा का रोड शो (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी ने किया जीत का दावा: चांपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप नामदेव ने कहा कि चांपा भाजपामय हो गया है. मैं ना ही व्यापारी हूं और हूं कोई राजा हूं. मैं भाजपा का एक सामान्य और समर्पित कार्यकर्ता हूं. क्षेत्र का विकास और जनता की समस्याओं को दूर करने के साथ, शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए काम करुंगा. कांग्रेस कार्यकाल में जितने भी घोटाले हुए है उसे उजागर करने का काम किया जाएगा.

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा का भाजपा प्रवेश (ETV Bharat Chhattisgarh)

बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष का बीजेपी प्रवेश: भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और अकलतरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद शर्मा ने बीजेपी में प्रवेश किया. उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बीजेपी जिला अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने माला पहना कर शर्मा का पार्टी में स्वागत किया. विनोद शर्मा ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश का मुख्य कारण बताया. उन्होंने जीवनभर भाजपा में ही रहने का दावा किया और अपनी राजनितिक शुरुआत बसपा से करने को अपनी जीवन की सबसे बड़ी भूल बताया.

युद्ध में जाने से पहले करनी होती है तैयारी, कोई कंफर्ट जोन नहीं- भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अजय चंद्राकर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, कोरिया की 10 सीटों के लिए 63 नामांकन पत्र
जशपुर में निकाय और पंचायत चुनाव का शोर, दीपक बैज का दावा, प्रचंड बहुमत से जीतेगी कांग्रेस
Last Updated : Feb 4, 2025, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details