बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की सड़कें होंगी चकाचक, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दिखाई सख्ती, कहा- कोताही बर्दाश्त नहीं - Vijay Kumar Sinha

Bihar Road Construction Department: डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों और मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिया है कि सड़कों का मरम्मतीकरण और मेंटेनेंस पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि राज्य की सड़कें चकाचक होनी चाहिए, इस काम में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Vijay Kumar Sinha
विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 10:25 AM IST

पटना:उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हाने बिहार पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की, जहां उन्होंने राज्य उच्च पथ एवं वृहत जिला पथ के अनुरक्षण को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. डिप्टी सीएम ने बैठक में कहा कि सभी अभियंताओं और संवेदकों को मेरा स्पष्ट संदेश है कि किसी भी स्थिति में कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 15 अगस्त से आम लोग अपने आस-पास के पथों के त्वरित मरम्मत के लिए विभाग को ऑनलाइन सूचित कर सकेंगे. जिससे पथों का त्वरित गति से मरम्मत संभव हो सकेगा.

बारिश से आवागमन बाधित न हो:विजय सिन्हा ने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वर्तमान समय में वर्षा के कारण पथों के क्षतिग्रस्त होने या आवागमन बाधित होने की संभावना ज्यादा रहती है. ऐसे में अपने क्षेत्र के अंतर्गत ऐसी समस्या उत्पन्न न हो, इसे सुनिश्चित करेंगे. उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि बारिश के मौसम में पथ संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इंजीनियरों ने दिया प्रस्तुतीकरण: पथ निर्माण विभाग के अन्तर्गत निर्मित पथों के बेहतर रख-रखाव के लिए एक व्यवस्था पूर्व से स्थापित है. जिसके संबंध में अभियंता प्रमुख और सभी मुख्य अभियंताओं ने उप मुख्यमंत्री के सामने एक प्रस्तुतीकरण पेश किया. जिसमें अभियंताओं ने ये जानकरी दी कि अनुरक्षण के अंतर्गत चयनित पथों का स्थलीय निरीक्षण कनीय अभियंता को सप्ताह में कम से कम एक बार, सहायक अभियंता को 15 दिनों में एक बार, कार्यपालक अभियंता को महीने में एक बार एवं अधीक्षण अभियंता को क्षेत्राधीन पथांश के एक तिहाई भाग का अनिर्वाय होगा.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत:विजय सिन्हा ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित निरीक्षण सभी पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं, इसकी नियमित समीक्षा की जाए. प्रत्येक महीने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 कनीय अभियंता, 5 सहायक अभियंता और 5 कार्यपालक अभियंता को डिजिटल माध्यम से पुरष्कृत किया जाएगा. साथ ही कार्य प्रति उदासीन अभियंताओं की पहचान कर नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

"हमें बिहार की सभी सड़कें चकाचक चाहिए. अगर इस काम में कोई लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक स्तर के अभियंतओं के स्थलीय निरीक्षण की जानकारी राज्य के आमजन मानस को 15 अगस्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन भी अपने आस-पास के पथों की कोई समस्या विभाग स्तर पर ऑनलाइन सूचित कर सकें."- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री, बिहार

11 अंचल और 48 प्रमंडल में बांटा: वहीं, पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत पथों को 11 अंचल और 48 प्रमण्डलों में बांटा गया है. समीक्षा में पदाधिकारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री को अवगत कराया गया कि वर्तमान में अनुरक्षण की यह व्यवस्था 44 प्रमण्डलों में लागू है. शेष 4 प्रमण्डलों में भी अनुरक्षण की इस व्यवस्था को लागू करने के संबंध में उप मुख्यमंत्री ने नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:

पटना-आरा-सासाराम फोरलेन के दूसरे फेज को मिली मंजूरी, विजय सिन्हा ने केन्द्र सरकार का जताया आभार - Vijay Kumar Sinha

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर सिपारा महुली पुनपुन फोरलेन का लिया जायजा, तेजी से कार्य पूरा करने का निर्देश - NITISH KUMAR

CM Nitish Kumar : 'एलिवेटेड फोरलेन का काम शीघ्र शुरू कराएं, शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति'..CM ने दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details