बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहटा एयरपोर्ट की बाधाएं हुईं दूर, 1413 करोड़ आवंटन के लिए PM मोदी का आभार'- सम्राट चौधरी - BIHTA AIRPORT - BIHTA AIRPORT

Samrat Choudhary: बिहार में जल्द ही एक और एयरपोर्ट काम शुरू होने वाला है. पटना के बिहटा में काफी समय से एयरपोर्ट का काम लटका पड़ा था, जिसके लिए अब केंद्र सरकार ने 1413 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. इसे लेकर पमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Approval Of Bihta Airport
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 7:51 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार (ETV Bharat)

पटना: बिहार में एक और एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है, राजधानी पटना के बिहटा में एयरपोर्ट का काम लंबे समय से रुका हुआ था. इसे लेकर अब केंद्र सरकार ने पहल की है. जिससे एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए जरूरी जमीन भी जिला प्रशासन बहुत जल्द उपलब्ध कराएगा.

सम्राट चौधरी ने जताया आभार: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की पहल पर बिहटा एयरपोर्ट की बाधाएं दूर हो गई है. केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 1413 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया है.

बची हुई जमीन पर भी होगा काम:सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि हवाई अड्डा के विस्तार के लिए अपेक्षित जमीन जिला प्रशासन शीघ्र ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी को उपलब्ध करा देगी. राशि और जमीन की उपलब्धता के बाद एयरपोर्ट निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं हवाई यातायात पर बोझ बढ़ने के बाद पटना में एक और एयरपोर्ट की मांग वर्षों से की जा रही थी, जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2015-16 में बिहटा स्थित वायुसेना के एयरबेस को हवाई अड्डा बनाने की योजना बनाई गई थी.

"पीएम नरेंद्र मोदी को बिहटा एयरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं. इससे निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सीएम नीतीश कुमार ने जमीन उपलब्ध कराने का काम किया है, वहीं आगे इसके लिए और भूमि मिलेगी. एनडीए सरकार में एयरपोर्ट की संख्या भी बिहार में लगातार बढ़ेगी."-सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

एयरपोर्ट के लिए मिली 108 एकड़ जमीन: बता दें कि इसके लिए हवाईअड्डा प्राधिकरण ने राज्य सरकार से जमीन की मांग की थी, जो जमीन अब उपलब्ध करा दी गई है. इस पर चारदीवारी भी बन चुकी है. हालांकि जिस आठ एकड़ जमीन पर पेच फंसा था, उसे भी शीघ्र क्लीयर कर एयरपोर्ट ऑथिरिटी को जल्द ही सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

बिहार की बल्ले-बल्ले, बिहटा एयरपोर्ट का रास्ता साफ, केन्द्रीय कैबिनेट ने 1413 करोड़ रुपए की दी मंजूरी - Bihta Airport

बिहटा और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जनवरी से शुरू होगा काम, पटना एयरपोर्ट से जुड़ेगी मेट्रो लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details