पटना:बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. 3 अप्रैल को राज्यसभा की 6 सीट खाली हो जाएंगी. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांतवें उम्मीदवारी पर चर्चा हो रही थी. भाजपा के कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कदम बढ़ाया था. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरीने सांतवें कैंडिडेट पर सस्पेंस को खत्म करते हुए कहा कि 6 उम्मीदवार मैदान में है. इसके बाद किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है.
राज्यसभा के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में: राज्यसभा चुनाव को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो गई है 6 उम्मीदवार मैदान में है और चुनाव की संभावना नहीं रह गई है. इसके बाद किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है. सभी उम्मीदवार का चुनाव जीतना तय है. उपमुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए की ओर से कोई और उम्मीदवार नामांकन नहीं करने जा रहा है. हमारे तीन उम्मीदवार ही मैदान में हैं.
"नंदकिशोर यादव ने अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. वह हमारे मार्गदर्शक रहे हैं. जिस तरीके से वह पार्टी में मार्गदर्शन का काम करते रहे हैं. उसी तरीके से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में तमाम सदस्यों का मार्गदर्शन करते रहेंगे. राज्यसभा के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में है. इसके बाद किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है."-सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री