नालंदा: बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार भाजपा विधायक सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे. सम्राट चौधरी शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह के अवसर पर भाग लेने पहुंचे थे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
कुशवाहा सम्मेलन का आयोजन: मिली जानकारी के अनुसार, बिहारशरीफ के दीपनगर गांव में आयोजित कुशवाहा सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए. जहां ई. प्रफुल्ल कुमार पटेल के नेतृत्व में नगरनौसा में सैंकड़ों कार्यकर्ता के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां भारी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौजूद थे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव ने आरक्षण के नाम पर परिवार को लाभ दिया.
"अब माफियाओं का गया में पिंडदान होगा. या नहीं तो वे नेपाल भागेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के बाद बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण होगा." - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार