डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा भीलवाड़ा.राज्य के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा सोमवार को जिले के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बैरवा ने एक के बाद एक कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी. वहीं, जाट आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे एक सामान्य प्रक्रिया करार दिया. साथ ही कहा कि हर व्यक्ति अपने अधिकार के लिए लड़ता है. उन्होंने कहा कि राज्य रोडवेज की ओर से नई बसें खरीदी जाएंगी. हर जिला मुख्यालय से अयोध्या रोडवेज के लिए प्रस्ताव बनाया जाएगा, ताकि प्रदेश के लोग आसानी से रामलला के दर्शन कर सके. आगे उन्होंने प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जानबूझकर कांग्रेस ने 5 साल तक ईआरसीपी को लटकाए रखा.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कही ये बड़ी बात :उपमुख्यमंत्री ने अपने जिला प्रवास की शुरुआत महात्मा गांधी अस्पताल के निरीक्षण से किया. इसके बाद वो जिला पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बैरवा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा एक संस्कारवान व राजस्थान की जनता की सेवा करने का मानस रखने वाली पार्टी है. इसलिए राजस्थान का हर मतदाता हमें लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर जीत दिलाने का काम करेगा.
इसे भी पढ़ें -कांग्रेस प्रभारी रंधावा का विवादित बयान, कहा- भारत रत्न तो मरे हुए को देते हैं, आडवाणी को प्राण-प्रतिष्ठा में क्यों नहीं लेकर गए ?
डोटासरा पर किया प्रहार :बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है, जबकि कांग्रेस झूठ बोलकर राजस्थान की सत्ता में आई थी. इन लोगों ने न तो किसानों का कर्ज माफ किया और न ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया. उल्टे 5 साल तक डोटासरा ने केवल पेपर लीक कराए. वर्तमान में राज्य में भाजपा की सरकार है और हमारे शासन में तीन पेपर हो चुके हैं, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. इसी से आप कांग्रेस और भाजपा के बीच के अंतर को समझ सकते हैं.
ईआरसीपी को लेकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना :ईआरसीपी परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जानबूझकर इसे अटकाए रखा. केंद्र की मोदी सरकार बार-बार कह रहे थी, लेकिन राज्य सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही थी. वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए बैरवा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया है. बीते रविवार को वो परियोजना के निरीक्षण के लिए भी गए थे. ऐसे में अब राजस्थान के 21 जिलों को आसानी से सिंचाई व पीने के लिए पानी मिल सकेगा. इधर, जाट आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन सामान्य प्रक्रिया है. हर आदमी अपने अधिकारों के लिए लड़ता है, लेकिन प्रदेश का जनमानस भाजपा के साथ है.
इसे भी पढ़ें -रंधावा के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नेहरू, इंदिरा गांधी और प्रणव मुखर्जी के इतिहास को कैसे भूल गए?
अयोध्या यात्रा के लिए की जाएगी बस की व्यवस्था : प्रदेश में रोडवेज को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार ने रोडवेज को बर्बाद करने का काम किया है,लेकिन हम नई बसें खरीदने का प्रयास कर रहे हैं. हमारी सरकार नई बसें खरीद कर आम जनता को सुविधा देने का काम करेंगी. साथ ही हर बस स्टैंड पर साफ-सफाई रखी जाएगी. वहीं, अयोध्या के लिए सीधी बस की व्यवस्था भी किए जा रहे हैं.