शिमला:हिमाचल विधानसभाउपचुनाव परिणाम घोषित होने के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा "हिमाचल में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के लिए जनता ने वोट की ताकत से तो भाजपा को जवाब दे दिया है, लेकिन अब भाजपा को सरकार गिराने की साजिश रचने पर जनता के सवालों का भी उत्तर देना होगा".
दो सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा की जीत: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर शानदार जीत हासिल की है. वहीं, सीएम सुक्खू के गृह जिला में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है. प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में 10 जुलाई को मतदान हुआ था. जिसका नतीजा शनिवार को घोषित हुआ. कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ सीट बड़े मतों के अंतर से जीती है. हमीरपुर सीट भाजपा की झोली में गई है.
6 पूर्व विधायकों ने खोई अपनी विधायकी:मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपचुनाव के परिणामों से साफ हो गया है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा के इरादों को अस्वीकार कर दिया हैं. प्रदेश में घटे इस राजनीतिक प्रकरण में 9 में से 6 लोगों ने अपनी विधायकी खो दी है. उपचुनाव में सिर्फ तीन की विधायक रिपीट हुए हैं. वहीं, कांग्रेस वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव की तरह फिर से 40 के आंकड़े पर पहुंच गई है.