मेरठ :एक शादी समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि संभल की घटना हार से बौखलाए सपाइयों ने अंजाम दी है. सपा सांसद और विधायक के समर्थकों ने दंगा किया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मेरठ पहुंचने पर भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने मेरठ के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की. कहा कि संभल में जो माहौल बिगाड़ा गया, इसमें समाजवादी पार्टी का हाथ है. कहा कि उपचुनाव का बाद अखिलेश यादव की पार्टी बौखला रही है. इस तरह लोगों को उकसाने का काम किया जा रहा है. कहा कि उपचुनाव की हार के बाद अब समाजवादी पार्टी अपनी भड़ास निकाल रही है और उल्टी-सीधी बयानबाज़ी कर रही है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग जागरूक हो चुके हैं और हिन्दू-मुस्लिम की बातों से ऊपर विकास की ओर ध्यान दे रहे हैं. कहा कि भाजपा पर लोग किस तरह भरोसा कर रहे हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण मुरादाबाद की कुंदरकी सीट है. जहां भाजपा ने जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी को उखाड़ने का काम किया है. कुंदरकी सीट पर मुस्लिमों ने भाजपा को वोट देकर जिताया ओर समाजवादी पार्टी को धराशायी कर दिया.