राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा के रण में डिप्टी सीएम : दीया कुमारी ने 4 राज्यों में 22 , तो प्रेमचंद बैरवा ने 3 राज्यों में की 22 जनसभा - Loksabha Election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

Loksabha Election 2024 बाहरी राज्यों में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश ने नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ दोनों डिप्टी सीएम ने भी अलग अलग राज्यों में चुनाव की बागडोर संभाली. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने 4 राज्यों में 22 जनसभा और रैली की तो प्रेमचंद बैरवा ने तीन राज्यों में 22 जनसभा और रैली के जरिये भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की.

LOKSABHA ELECTION 2024
दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा की जनसभाएं (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 1:20 PM IST

Updated : May 25, 2024, 2:05 PM IST

जयपुर.प्रदेश में दो चरणों में चुनाव सम्पन्न होने के साथ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश पदाधिकारियों और मंत्रियों को अलग अलग राज्यों में चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी तय की. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ दोनों डिप्टी सीएम को भी हिंदी भाषी राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान सौंपी. इस जिम्मेदारी के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने 4 राज्यों में 22 जनसभा, रैली और संवाद कार्यक्रम की तो, प्रेमचंद बैरवा ने तीन राज्यों में 22 जनसभा और रैली के जरिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा.

दीया कुमारी ने की 4 राज्यों में 10 जनसभा और रैली : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 6 दिन में 4 राज्यों में 22 जनसभा, रैली के जरिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया. पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने दीया कुमारी ने पुणे, पूर्वी दिल्ली , पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, हिमाचल और हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी थी. दीया कुमारी ने अपनी जनसभा और रैलियों को जरिए कांग्रेस को निशाने पर ही नहीं बल्कि आंकड़ों के साथ कांग्रेस सरकार के समय के विकास कार्यों और पीएम मोदी के दस साल के काम काज पर बहस की खुली चुनौती भी दी थी. इतना ही नहीं पार्टी नेतृत्व ने दीया कुमारी को राजपूत बाहुल्य लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार की विशेष बड़ी जिम्मेदारी भी दी थी. दीया कुमारी ने बाहरी राज्यों में प्रवासी राजस्थानियों के साथ भी सम्मेलन किये थे.

इसे भी पढ़ें-सनातन का अपमान करने वालों को सत्ता का कोई हक नहीं' : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी - Lok Sabha Election 2024

बैरवा के जरिये दलित वोट पर पकड़ : वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने 1 मई के बाद से तीन राज्यों में 22 जनसभा और रैली की. इसमें दिल्ली की अलग अलग लोकसभा में 20 जनसभा और रैली की तो, हरियाणा और पंजाब में एक - एक सभा की. प्रेमचंद बैरवा की ज्यादातर सभाएं दलित बाहुल्य क्षेत्रों में कराई गई. भाजपा की कोशिश थी कि प्रेमचंद के जरिये दलित समाज में एक संदेश देकर वोट बैंक पर पकड़ मजबूत की जाए.

Last Updated : May 25, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details