जयपुर.उदयपुर, जयपुर और जोधपुर जैसे राजस्थान के शहर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारतीय ही नहीं विदेशियों की भी पहली पसंद बन चुके हैं. यही वजह है कि अब इवेंट और एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों का रुझान इस तरफ बढ़ता जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने जयपुर में 13वें ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार की शुरुआत की है. यहां देशभर से आए टूर ऑपरेटर और पर्यटन व्यवसायी पहुंच रहे हैं. सोमवार को प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी यहां शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर आएगा प्रदेश : राजस्थान पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के 13वें संस्करण का आयोजन किया गया. इसमें लगी एग्जीबिशन का उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अवलोकन किया. साथ ही इनबाउंड टूर ऑपरेटर्स और पर्यटन व्यवसायियों के बीच चल रही बी2बी मीटिंग्स का अपडेट लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार पार्टिसिपेशन बढ़ा है और फॉरेन ट्रैवल एजेंट्स भी बहुत सारे आए हैं. इससे निश्चित रूप से टूरिज्म बढ़ेगा और वेड इन इंडिया कॉन्सेप्ट से राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा शादियां होंगी. राजस्थान एक वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर आएगा. हालांकि, राजस्थान पहले भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट था, लेकिन इस आयोजन से कोरोना काल में आई गिरावट में सुधार आएगा.