राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कच्ची बस्ती में मनाई दीपावली, खिले बच्चों के चेहरे

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कच्ची बस्ती में स्थानीय लोगों के साथ मनाई दिवाली. जमकर की आतिशबाजी और सभी को खिलाई मिठाई.

ETV BHARAT JAIPUR
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कच्ची बस्ती में मनाई दिवाली (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

जयपुर : राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के हरमाड़ा में भूरा टीबा कच्ची बस्ती में स्थानीय लोगों के साथ दीपावली मनाई. इसके साथ ही उन्होंने महिला कारीगर से दीये खरीदे और यूपीआई के जरिए उन्हें पेमेंट किया. दरअसल, डिप्टी सीएम दीया कुमारी धनतेरस के मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र के हरमाड़ा में भूरा टीबा कच्ची बस्ती में स्थानीय बाशिंदों के साथ दीपावली मनाने पहुंचीं. उपमुख्यमंत्री को इस तरह से अपने बीच देख स्थानीय लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर रहा. वहीं, दीया कुमारी ने बस्ती में ही भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर आरती की और फिर उसके बाद बच्चों के साथ जमकर आतिशबाजी की व उन्हें मिठाई खिलाई.

लोगों संग साझा की त्योहार की खुशियां :उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों के साथ दीप जलाकर दीपावली का त्योहार मनाया. साथ ही उन्हें गिफ्ट भी दिए. मौके पर डिप्टी सीएम ने बच्चों के साथ पटाखे और फुलझड़ियां भी चलाई. वहीं, उपमुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बस्ती के बच्चे, महिलाएं और स्थानीय निवासी खुशी से झूम उठे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बस्ती लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनकी खुशियों में शामिल हुईं.

इसे भी पढ़ें -रूप चौदस, नरक चतुर्दशी और छोटी दीपावली आज, यमदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने बस्ती के किनारे सड़क पर बैठकर दीये बेचने वाली महिला कारीगर से मिट्टी के दीए खरीदे और यूपीआई के जरिए उसे पेमेंट दिया. आगे उन्होंने लोगों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कारीगरों के सामान खरीदने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीपों का त्योहार खुशियां लेकर आता है. इन खुशियों को जितना हो सके, उतना हमें आपस में बांटने की जरूरत है.

यही वजह की वो कच्ची बस्ती में बच्चों के पास उनकी खुशियों में शामिल होने के लिए आईं. उन्होंने कहा कि अगर असली खुशियां ढूंढनी है तो हमें उन लोगों के बीच पहुंचना चाहिए, जो वाकई आपकी मौजूदगी से खुश होते हैं. आज जिस तरह से बस्ती के लोगों और बच्चों का प्यार मिला है, वो मेरे लिए दिवाली के बड़े गिफ्ट से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details