उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, बोले- संभल हिंसा के आरोपी सपा के कार्यकर्ता हैं, अखिलेश अपनी पार्टी को संभालें - BRIJESH PATHAK IN VARANASI

बृजेश पाठक ने कहा, संभल की घटना को अखिलेश यादव जबरदस्ती खींची जा रही है. सपा का चरित्र उजागर हो चुका है.

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 2:09 PM IST

वाराणसी: संभल में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जहां एक तरफ शासन और प्रशासन की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को संभल में रोके जाने के बाद प्रदेश में अखिलेश यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. पूरे घटना के पीछे सरकार का हाथ बता रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी पलटवार किया है.

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पूरे मामले पर कहा कि जो संभल की घटना है वह घटना समाजवादी पार्टी के मुखिया के द्वारा जबरदस्ती खींची जा रही है. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के मुखिया ने जो ट्वीट करके कहा है, हम उसकी निंदा करते हैं. समाजवादी पार्टी के जो चाल चरित्र और चेहरा है वह उजागर हो चुका है. संभल की घटना की जिम्मेदारी अखिलेश यादव को लेनी चाहिए. वास्तव में जो संभाल के अपराधी हैं. वहीं समाजवादी हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया है, वह सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उनके कुकृतियों को छिपाने के लिए तरह-तरह के बयान दे रही है. वहां के जो सांसद हैं और जो विधायक हैं, आपस में लड़ रहे हैं. युद्ध कर रहे हैं और संभल की जनता उनके आपस के युद्ध के कारण पीस रही है.

उन्होंने कहा कि संभल में जो घटना घटी है उसके निष्पक्ष जांच हो रही है. न्यायिक जांच भी हो रही है और हर स्थिति में लोगों को न्याय मिले यह हमारी प्रतिबद्धता है. वहां लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रहेगा, यह हमारी जिम्मेदारी है. किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी गई है.

बृजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव को पहले अपनी समाजवादी पार्टी को संभालना चाहिए. उसके बाद संभल को देखना चाहिए. संभल और आसपास के क्षेत्र में जैसे उनके सांसद और विधायक आपस में लड़ रहे हैं. संभल की घटना पर अपने विचार व्यक्त करने की जगह वह अपनी पार्टी को संभालें. संभल में जो घटना घटी है, वह समाजवादी पार्टी के लोगों ने ही की है, जो अपराधी है संभल के वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अभी तक उपचुनाव में जो हार मिली है, उससे उबर नहीं पा रहे हैं. इसकी वजह से वह चेहरा छुपाने के लिए तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं. हर स्थिति में संभल में हम कानून के डॉक्यूमेंट करेंगे और अपराधियों पर अंकुश इसी तरह जारी रहेगा.

वहीं, वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में बफ बोर्ड की तरफ से भेजे गए नोटिस और इसे अपनी प्रॉपर्टी बताए जाने के मामले में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि वाराणसी की जो बात जानकारी में आई है वह कानून के तहत पूरी की जाएगी और हम हर स्थिति में यहां पर लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखेंगे.

यह भी पढ़ें:संभल हिंसा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक और जनहित याचिका, DM और SP के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

यह भी पढ़ें:संभल मस्जिद सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को एक्शन न लेने के दिए निर्देश, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details