कानपुर : जिले के किदवई नगर विधानसभा में सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई. बात धीरे-धीरे गाली गलौज व हाथापाई तक पहुंच गई. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण के जिला अध्यक्ष ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इस दौरान पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दरअसल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे थे. कानपुर के साउथ में स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जैसे ही होटल पहुंचे तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े. जिसके चलते कार्यकर्ताओं में आपसी बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई की नौबत गाली गलौज और हाथापाई की आ गई. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में किसी ने मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल में डिप्टी सीएम के साथ कुछ लोगों की मीटिंग रखी गई थी. जिसमें गिनती के लोग शामिल थे. वहीं, कई कार्यकर्ता जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे. जिसकी वजह से प्रोग्राम में थोड़ी देर रुकावट हो गई, वहीं कार्यकर्ताओं को समझा बूझाकर वापस कर दिया गया था. इस दौरान किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी, दक्षिण के जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह मौजूद रहे.