रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब जीत के दावे शुरू हो गए हैं. बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम अरुण साव ने आगामी चुनाव में जीत का दावा किया है. पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच उन्होंने कहा कि हम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में काम करने जा रहे हैं. इस साल को हमने अटल निर्माण वर्ष भी घोषित किया है. इसके साथ ही यह साल छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष भी है.
बुधवार से शुरू होगा नामांकन: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बुधवार से छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन का दौर शुरू हो गा. बीजेपी ने चुनाव की तैयारी कर ली है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने दावा किया कि जिस तरह विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में कमल खिला है. उसी तरह नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. अरुण साव ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ काम करने की अपील की है. एक तरह से वन नेशन वन इलेक्शन के तर्ज पर हमने दोनों चुनाव एक साथ करने की मंशा जाहिर की थी. सरकार ने संकल्प लिया था. कमेटी बनाई थी और कमेटी ने हमारी मंशा को प्रमाणित किया. राज्य निर्वाचन आयोग में उसके अनुरूप ही चुनाव के तारीखों की घोषणा की है
राज्य निर्वाचन आयोग ने एक साथ चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की है. जब नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अलग-अलग हुआ करते थे. उस समय 80 दिनों का आचार संहिता लगता था, लेकिन इस बार लगभग 35 दिनों के अंदर दोनों चुनाव संपन्न हो जाएंगे. इससे समय की बचत संसाधन की बचत और लोगों के काम के लिए अधिक समय मिलेंगे.- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़