छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम अरुण साव और भूपेश बघेल ने दी जवानों को बधाई, सचिन पायलट बोले खत्म हो हिंसा - Narayanpur encounter - NARAYANPUR ENCOUNTER

नारायणपुर के अबूझमाड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मंगलवार को ढेर कर दिया. मारे गए माओवादियों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. डिप्टी सीएम अरुण साव और भूपेश बघेल ने जवानों को बधाई दी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हिंसा से किसी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.

Narayanpur encounter
मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 30, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 11:30 PM IST

नारायणपुर मुठभेड़ पर सियासत

रायपुर:बस्तर में एक बार फिर जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नारायणपुर के अबूझमाड़ में फोर्स ने 10 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ये बड़ी सफलता है. हम लगातार नक्सलियों के खात्मे की कोशिश में जुटे हैं. साव ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि बस्तर को नक्सल मुक्त बनाएंगे. सरकार लगातार उस दिशा में आगे बढ़ रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जवानों को उनकी सफलता पर बधाई दी है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हिंसा का अंत होना चाहिए पर इससे किसी को नुकसान भी नहीं हो ये ध्यान रखा जाए.

अबूझमाड़ में 10 नक्सलियों का एनकाउंटर: नारायणपुर में मिली सफलता को लेकर सरकार गदगद है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से नक्सलियों के खात्मे के लिए प्रयासरत रही है. बस्तर की जमीन को आतंक से मुक्त करने के लिए लगातार जवानों की टीम घने जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने भी जवानों का हौसला बढ़ाया है. बघेल ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे तक ये अभियान चलना चाहिए.

''हमारी सरकार पूरी गंभीरता से बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने लिए संकल्प लेकर काम कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर आतंक के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं. बस्तर के विकास के लिए बस्तर में शांति जरूरी है. हमारे बहादुर जवान लगातार देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए इस दिशा में काम कर रहे हैं''. - अरुण साव, डिप्टी सीएम

''जवानों को जो सफलता आज मिली है उसके लिए उनको बधाई देता हूं. नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रहना चाहिए. नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलते रहने से वो बैकफुट पर आ चुके हैं''. - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

'' समाज के खिलाफ जो भी हिंसा का रास्ता अख्तियार करेगा उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होती है तो ये अच्छी बात है. हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. लॉ एंड आर्डर मेंटेन रहे इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. किसी को इससे नुकसान नहीं हो ये भी ध्यान रहे''.- सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस

बस्तर में बैकफुट पर नक्सली: इससे पहले 16 अप्रैल को नक्सलियों ने 29 हार्डकोर माओवादियों को कांकेर में ढेर किया था. बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के चलते नक्सली लगातार घने जंगलों में सिमटते जा रहे हैं. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि आने वाले दो सालों के भीतर माओवाद खत्म होने के कगार पर होगा.

गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
नक्सलियों के रेड कॉरिडोर में जवानों की सर्जिकल स्ट्राइक, लाल आतंक का चेहरा पड़ा पीला, जानिए अब तक के बड़े एनकाउंटर - BIG NAXAL OPERATIONS
बर्खास्त IPS जीपी सिंह ज्वाइन कर सकते हैं ड्यूटी, जानिए किसने दी बड़ी राहत - IPS GP Singh
Last Updated : Apr 30, 2024, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details