बिलासपुर:डिप्टी सीएम अरुण साव गुरुवार को बिलासपुर के मोपका पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ने मोपका में पीपल का पौधा लगाया. इस दौरान अरुण साव ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों से भी मुलाकात की. कार्यक्रम के दौरान महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं ने करीब ढाई एकड़ की जमीन पर 1500 से ज्यादा पौधों का रोपण किया. लगाए गए सभी पौधे छायादार और फलदार वृक्ष बनें इस बात का प्रण भी लोगों ने लिया.
बिलासपुर में 1 करोड़ की लागत से बनेगा बेहतरीन गार्डन, 3 करोड़ से सड़कों को बनाया जाएगा सुंदर - Arun Saw planted a peepal tree - ARUN SAW PLANTED A PEEPAL TREE
डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपनी मां के सम्मान में बिलासपुर के मोपका में पीपल का पौधा लगाया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हम सभी को जागरुक होने की जरुरत है. सभी को अपनों की याद में पौधा रोपण जरुर करना चाहिए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 1, 2024, 10:52 PM IST
|Updated : Aug 1, 2024, 11:02 PM IST
एक पौधा मां के नाम, डिप्टी सीएम ने लगाया पीपल का पौधा:बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों, सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौधे लगाए गए. पौधा रोपण के दौरान बारिश होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग पौधा लगाते नजर आए. इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने 6 करोड़ 10 लाख की लागत से विकास योजनाओं की शुरुआत करने का ऐलान किया. कार्यक्रम में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और जिला कलेक्टर अवनीश शरण सहित एसपी शामिल हुए.
एक करोड़ की लागत से गार्डन बनाने का ऐलान: अरुण साव ने ऐलान किया कि जल्द ही मोपका में एक करोड़ की लागत से लोगों के लिए एक गार्डन बनाया जाएगा. इसके साथ ही वसंत विहार में वेंडिंग जोन बनाने का ऐलान भी अरुण साव ने किया. डिप्टी सीएम ने बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की पिचिंग के लिए 3 करोड़ देने का भी बड़ा ऐलान किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास के काम पूरे प्रदेश में जारी रहेंगे.