बोकारो: जिले में मृत कर्मचारी आश्रित संघ से जुड़े लोगों ने अनोखे अंदाज में आंदोलन कर नियोजन की मांग की है. इस आंदोलन में शामिल सभी लोग बोकारो स्टील में कार्यरत रहते हुए अपने कर्तव्यों के दौरान मृतक कर्मचारियों के आश्रित हैं. आंदोलन कर रहे लोगों ने बोकारो स्टील प्रबंधन पर वादे से मुकर जाने का आरोप लगाया है.
कर्मचारियों के आश्रितों ने आंदोलन की शुरुआत एक जल सत्याग्रह के रूप में की है. जिसमें सभी सदस्यों ने तालाब में घुसकर अपने अधिकार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यह जल सत्याग्रह बोकारो स्टील के एडीएम बिल्डिंग के सामने स्थित टू टेन गार्डन के तालाब में किया गया. बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ के सदस्यों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि मृत कर्मचारियों के आश्रितों के लिए आवास, बिजली, पानी और चिकित्सा सुविधाएं भी बंद कर दी गई है. आंदोलन कर रहे आश्रित सदस्यों ने कहा कि लोगों को बार-बार आश्वसन के बाद भी नियोजन नहीं दिया जा रहा है.