झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करने वालों पर भड़के देवघर एसडीओ, पुलिस को दिया कार्रवाई का आदेश - ENCROACHMENT REMOVAL CAMPAIGN

देवघर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे लोगों पर SDO को गुस्सा आ गया. उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दे दिया.

encroachment removal campaign
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान देवघर एसडीओ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 22, 2025, 2:57 PM IST

देवघर: जिले में महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसे देखते हुए देवघर शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को तोड़ा जा रहा है, वहीं वर्षों से जर्जर भवनों को भी तोड़कर समतल किया जा रहा है, ताकि महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात निकलने में किसी तरह की बाधा न आए. प्रशासन की कार्रवाई पर लोगों में नाराजगी भी नजर आई. वे हंगामा करने लगे. जिसके बाद एसडीओ भी भड़क गए.

देवघर शहर के टावर चौक, फुट ओवर ब्रिज गली, सरदार पंडा लेन, सिंह दरवाजा के अलावा विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान फुट ओवर ब्रिज के पास जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान देवघर एसडीओ (Etv Bharat)

स्थानीय व जदयू नेता बेनी माधव झा ने प्रशासन की कार्रवाई पर हंगामा करते हुए कहा कि प्रशासन बिना किसी सूचना के लोगों के मकानों को तोड़ रहा है. लोगों का विरोध इतना बढ़ गया कि देवघर एसडीओ रवि कुमार को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

एसडीओ ने बताया कि मकान तोड़े जाने के संबंध में पहले से ही आदेश जारी है और प्रतिदिन सूचना भी दी जा रही है, लेकिन स्थानीय लोग जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सूचना को नजरअंदाज कर अतिक्रमण नहीं हटाते हैं. इसलिए देवघर जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. जिसे लोग विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई को रोकना चाहते हैं. जो कहीं न कहीं कानूनी रूप से गलत है. अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी काम में दखल देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.

मौके पर मौजूद देवघर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विरोध प्रदर्शन कर सरकारी काम रोकने की कोशिश करने वालों पर पांच सौ से एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

मिथिलांचल के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं देवघर, जानें वजह

देवघर में शिवरात्रि को लेकर पुलिस की विशेष तैयारी, अतिरिक्त पुलिस फोर्स की शहर में होगी तैनाती

देवघर में जोरों पर चल रही है शिवरात्रि की तैयारियां, मंदिर से लेकर पूरे शहर का किया जा रहा श्रृंगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details