देवघर: नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल के बाद अब नगर निगम के अंतर्गत काम करने वाले पंप चालकों ने भी हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. देवघर नगर निगम क्षेत्र में पानी सप्लाई करने वाले पंप चालकों ने कहा कि उनके वेतन में वृद्धि नहीं की जाती है तो जल्द ही वह भी हड़ताल पर चले जाएंगे.
पंप चालक नीरज कुमार सिंह बताते हैं कि शहर में पानी समुचित और व्यवस्थित रूप से सप्लाई हो. इसको लेकर उनकी तरफ से दिन रात काम किया जाता है. शहर में बने सभी फिल्टर प्लांट पर 24 घंटा तैनात होकर शहर के लोगों को पानी सप्लाई करवाई जाती है. विपरीत परिस्थिति में भी पंप चालक लोगों को पानी सप्लाई करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. इसके बावजूद भी उनकी समस्याओं पर नगर निगम कभी संज्ञान नहीं लेता है.
अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पंप चालकों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें न्यूनतम वेतन से काफी कम मिल रहा है. वर्तमान में सभी पंप चालकों को प्रतिदिन 310 रुपये भुगतान किए जाते हैं जबकि न्यूनतम वेतन के हिसाब से निगम की तरफ से उन लोगों को प्रतिदिन कम से कम 460 रुपए मिलना चाहिए. पंप चालक प्रदीप बताते हैं कि पिछले चार सालों से सिर्फ उन्हें नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से आश्वासन मिल रहा है. लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
ऐसी ही स्थिति बनी रही तो अपने वेतन वृद्धि की वाजिब मांग को लेकर सभी पंप चालक व कर्मचारी हड़ताल पर जाने को विवश हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर एक से दो दिनों में उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो 18 जुलाई से सभी पंप चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.