करनाल:हरियाणा में इन दिनों डेंगू का आतंक बढ़ता जा रहा है. करनाल में भी डेंगू के मामलों में इजाफा हो रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग लगातार डेंगू मच्छरों को कम करने के प्रयास में जुटी है. ताकि डेंगू का प्रभाव कम हो सके. स्वास्थ्य विभाग करनाल द्वारा मच्छरों का लार्वा खाने के लिए विशेष तौर पर गंबुजिया मछलियों को जिले के तालाबों में छोड़ा गया है. ताकि वह मच्छरों का लार्वा खा सके और मच्छरों की तादाद कम हो सके.
डेंगू का कहर: बारिश शुरू होने के बाद सर्दी शुरू होने तक लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों के तालाबों में गंबुजिया मछली छोड़ रही है. यह मछलियां केवल मच्छर का लार्वा ही खाती है. करनाल स्वास्थ्य विभाग डेंगू, मलेरिया से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में लगा हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रयास फेल: करनाल की उप जिला सर्जन अनु शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग करनाल की टीम द्वारा जिले सभी गांव के तालाबों में गंबुजिया मछली छोड़ी गई है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ग्रामवासियों को सहयोग करने की अपील की जा रही है. ताकि डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों के फैलने पर रोक लगाई जा सके और जिले से डेंगू जैसे मच्छर का खात्मा हो सके.