करनाल/हिसार:बदलते मौसम के साथ ही इन दिनों डेंगू के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा में भी हर दिन डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच करनाल में जहां एक ओर लगातार के केस बढ़ रहे हैं. वहीं नागरिक अस्पताल में भी हर दिन 8-10 मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में गन्दगी से पटे नालों के कारण मच्छर बढ़ रहा है. इसे लेकर लोगों को डोर-टू डोर जाकर जागरुक किया जा रहा है. वहीं, हिसार में डेंगू मरीजों की संख्या 407 पहुंची है. यहां पिछले 24 घंटे में 38 मरीज सामने आए हैं.
करनाल में हर दिन बढ़ रहे मामले: करनाल में बढ़ रहे डेंगू की मरीजों को लेकर डिप्टी सीएमओ अनु शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों के घरों में विजिट कर रही है. अभी तक 11 लाख घरों में विजिट की जा चुकी है. डेंगू के बढ़ते मामलों के चलते लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 7166 लोगो के घरों में लार्वा मिलने पर उनको नोटिस दिया गया है.
करनाल में डेंगू का कहर (ETV Bharat) ऐसे में अगर वो लोग अपनी स्थिति में सुधार नहीं करते तो सख्त कार्रवाई के लिए नगर निगम को उनकी लिस्ट भेजी जाएगी. अस्पताल में सफाई व्यवस्था और अपनी ड्यूटी के प्रति कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रतिदिन 8 से 10 मामले डेंगू के अस्पताल में आ रहे है. लोग अपने आसपास सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें. कूलरों और किसी अन्य जगह पर पानी को इकठ्ठा ना होने दें. समय पर अपनी जांच करवाएं.-वीरेन्द्र नाथ, फिजिशियन
स्वास्थ्य विभाग की टीमें हुई अलर्ट: बात अगर हिसार जिले की करें तो यहां डेंगू के मरीजों की संख्या 407 पहुंच गई है. इससे पहले हिसार में डेंगू के कारण एक व्यकित की मौत हो चुकी है. शहर में सफाई व्यवस्था न होने के कारण डेंगू फैल रहा है.स्वास्थ्य विभाग ने घरों में लारवा मिलने पर 5301 नोटिस दिए है. टीमें अलर्ट होकर काम कर रही है.
चौबीस घटे में 38 नए मरीज:स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो पिछले चौबीस घंटे में 38 मरीज और सामने आए है. नागरिक अस्पताल में पांच बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है. वार्ड में दो मरीजों का इलाज चल रहा है.नागरिक अस्पताल में डेंगू के लिए अलग वार्ड बनाया है, जिसमें पांच बेड है और उन पर मच्छर दानी लगाई है. वार्ड में भर्ती मरीजों को प्लेटलेटस चढ़ाई जाती है.
लार्वा पाए जाने पर नोटिस भिजवाएं:डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें बताया गया है कि 5301 लोगो को लार्वा पाए जाने पर नोटिस भिजवाए गए हैं. टीमें लगातार अलर्ट होकर लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. सुपरपाइजर को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू पीड़ित मरीजों की लाइव लोकेशन शेयर करे.
ये भी पढ़ें:डेंगू के खात्मे की तैयारी, भिवानी नगर परिषद ने तेज किया फॉगिंग अभियान, जिले में 50 से ज्यादा एक्टिव केस
ये भी पढ़ें:जींद में एक दिन में डेंगू के 10 नए मामले आए सामने, मरीजों की कुल संख्या हुई 77, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट