छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, रायपुर से जगदलपुर जाने वाली हाईवे हुई जाम - electricity problem in Kanker

Low voltage and power cut problem कांकेर में लो वोल्टेज और बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं. आज करीब 10 गांवों के लोगों ने कांकेर बायपास सड़क में टेंट लगाकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की वजह से रायपुर से जगलदपुर जाने वाले गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. करीब तीन घंटे तक ग्रामीण सड़क पर डटे रहे. फिर तहसीलदार के 15 दिन के भीतर समस्या सुलझाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क से हटे.

Low voltage and power cut problem
बिजली के लिए चक्काजाम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 9:20 PM IST

बिजली के लिए चक्काजाम

कांकेर:लो वोल्टेज और बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. आज रायपुर जगदलपुर मार्ग पर 10 गांव के लोगों ने विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना है कि चक्काजाम के लिए मजबूर होना पड़ा है. बारदेवरी से कांकेर मुख्यालय पहुंच मार्ग और बिजली की समस्या को लेकर लगातार शासन प्रशासन को बताते रहे हैं. इससे पहले भी प्रदर्शन किए हैं, लेकिन प्रशासन हमारी मांगों को अनसुना करता रहा है.

बिजली के लिए प्रदर्शन: ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पिछले 2 महीने से हर 1 मिनट 2 मिनट में घर में बिजली के बटन को जैसे ऑन ऑफ करते हैं, वैसे ही पूरे क्षेत्र में बिजली को बंद कर देते हैं. अभी बच्चों का बोर्ड एग्जाम चल रहा है. बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे. जब बिजली

''बिजली विभाग हम लोगों को 1947 की याद दिला रहा है, जब हमारे बाप दादा पूर्वज लोग चिमनी में पढ़ाई करते थे. वही समस्या आज इस पूरे क्षेत्र में हो गई है. हमारे बच्चे चिमनी जलाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं.'' - चुनेश्वर जैन, ग्रामीण

''बारदेवरी से कांकेर पहुंच मार्ग भारी वाहनों के आवागमन के कारण जर्जर हो गया है. गिट्टी उखड़ जाने से जगह जगह गड्ढे हो गए हैं. लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है. स्कूली बच्चे ज्यादा परेशान होते हैं. कई बार शासन प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.'' -मुकेश सेन, ग्रामीण

''ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं सड़क और बिजली सब स्टेशन निर्माण की स्वीकृति लेकर आगे भेजा गया है. ग्रामीणों को 15 दिन में समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया है.'' - सुरेश राय, कांकेर तहसीलदार

किसान और स्कूली बच्चे दोनों परेशान: कांकेर जिले में बिजली की समस्या बनी हुई है. लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान हैं. बार बार बिजली गुल हो जाती है. बिजली की समस्या के चलते किसान अपने खेतों में पानी नहीं दे पा रहे हैं. किसानों की फसल को भी नुकसान हो रहा है.

रायपुर धमतरी बाईपास, हाईटेंशन लाइन के हाइट राइजिंग काम में बरती जा रही लापरवाही
धमतरी में बिजली, पानी और सड़क के लिए ग्रामीणों का संग्राम, एक हजार लोगों ने कहां लगाया जाम
बेमेतरा में बिजली की समस्या से किसान परेशान, पंप नहीं चलने से फसल को नहीं मिल रहा पानी
Last Updated : Mar 12, 2024, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details