बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ईंट से ईंट बजा देंगे', सिपाही भर्ती में वर्तमान EWS/NCL लागू की मांग पर प्रदर्शन, CM नीतीश को खुली चुनौती - BIHAR CONSTABLE RECRUITMENT EXAM

बिहार में एक बार फिर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv BIHAR CONSTABLE RECRUITMENT EXAM
पटना में प्रदर्शन. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2024, 5:14 PM IST

पटना :बिहार पुलिस के 21391 पदों पर निकली वैकेंसी के लिखित परीक्षा में सफल हजारों की संख्या अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों की मांग थी कि सिपाही भर्ती में वर्तमान EWS/NCL लागू किया जाए. अभ्यर्थियों की डिमांड के समर्थन में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी कराने वाले कई शिक्षक और फिजिकल परीक्षा की तैयारी करने वाले भी कई शिक्षक और दर्जनों छात्र नेता शामिल हुए.

पटना में सिपाही भर्ती को अभ्यर्थियों का प्रदर्शन : इस प्रदर्शन में प्रदेश के सभी जिला से सैकड़ों छात्र शामिल हुए. छात्रा अभिलाषा कुमारी ने कहा कि 9 दिसंबर से फिजिकल शुरू होने वाला है और उन लोगों को अभी फिजिकल की तैयारी करनी चाहिए थी. लेकिन नया नियम आ गया है कि वैकेंसी जब आई थी उस समय का ईडब्ल्यूएस और एनसीएल सर्टिफिकेट चाहिए. केंद्रीय चयन पर्षद ने जब वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला था उसमें इस बात का कोई जिक्र नहीं था.

देखें ग्राउंड जीरो से यह खास रिपोर्ट. (ETV Bharat)

''हमारे जैसे हजारों अभ्यर्थियों ने यह सोचकर उस समय ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं बनवाया कि जब जरूरत पड़ेगी तब बनवा कर दिया जाएगा. अब जो नियम चयन पर्षद कह रहा है उसके अनुसार साल 2022 का ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट चाहिए जो अब नहीं बन सकता है. हम काफी परेशान हैं और फिजिकल की तैयारी में मन नहीं लग रहा है.''-अभिलाषा कुमारी,प्रदर्शनकारी छात्रा

वर्तमान EWS/NCL लागू करने की मांग :छात्रा रीना कुमारी ने कहा कि सुबह 4:00 बजे से उठकर फिजिकल की तैयारी की है और अब बिना खाए पिए धरना दे रही हूं. फिजिकल में भी मन नहीं लग रहा है और चिंता यही है कि फिजिकल में 100 अंक आ भी गए तो क्या फायदा, जब एक कागज के कारण नौकरी से बाहर हो जाऊंगी.

''नोटिफिकेशन के समय इस बात का कोई जिक्र नहीं था. हम लोग ग्रामीण क्षेत्र से यहां प्रदर्शन में आए हुए है. मुख्यमंत्री कुछ दिनों में महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं. हमारे क्षेत्र में मुख्यमंत्री आएंगे तो वहां भी उन्हें इस बात को लेकर घेरूंगी. हमारे परिवार के सदस्य घेरेंगे. हमारी यही डिमांड है कि वर्तमान ईडब्ल्यूएस और एनसीएल सर्टिफिकेट को मान्य किया जाए.''-रीना कुमारी,प्रदर्शनकारी छात्रा

प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राएं. (ETV Bharat)

'फिजिकल की तैयारी में मन नहीं लग रहा' :छात्रा कोमल कुमारी ने कहा कि अभी उन लोगों को फिजिकल की तैयारी के लिए मैदान में होना चाहिए था, लेकिन वह प्रदर्शन कर रही हैं. उनकी यही डिमांड है कि वर्तमान एनसीएल और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को मान्य किया जाए. वह काफी परेशान हैं क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए काफी तैयारी की थी और उसमें सफल होने के बाद उम्मीद जगी थी कि फिजिकल में मेहनत करके नौकरी ले लेंगे.

'अभ्यर्थियों की बात सुने सरकार' :छात्र नेता दिलीप ने कहा कि अभ्यर्थी सभी परेशान हैं. पहले लिखित परीक्षा हुई तो पेपर लीक हो गया और परीक्षा कैंसिल हुआ. 21391 पदों पर आयी बहाली के लिए लगभग 1 साल बाद दोबारा लिखित परीक्षा हुई और उसमें अभ्यर्थी सफल हुए और फिजिकल की तैयारी में लगे.

''अचानक केंद्रीय चयन पर्षद अब कह रहा है कि जब वैकेंसी निकली थी उस समय का ईडब्ल्यूएस और एनसीएल सर्टिफिकेट चाहिए. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट चाहिए होता है और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए नॉन क्रीमी लेयर यानी एनसीएल सर्टिफिकेट देना होता है. हमारी मांग है कि सरकार अभ्यर्थियों की बात सुने.''- दिलीप, छात्र नेता

'मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा' :छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि छात्र लंबे समय से इसकी मांग करते रहे हैं कि वर्तमान ईडब्ल्यूएस और एनसीएल लागू किया जाए. बीते दिनों सदन में विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दा को उठाया भी था. लेकिन फिर भी सरकार इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है. सरकार इस पर सुनवाई करते हुए अभ्यर्थियों की बातों को नहीं मानती है तो अभ्यर्थी उग्र आंदोलन करेंगे.

क्या बोले गुरु रहमान ? :गुरु रहमान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के हित में काफी काम किए हैं और उनकी बातों को सुनते भी हैं. वह मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि प्रदर्शन में काफी संख्या में बेटियां बैठी हैं और उनकी बातों को सरकार गंभीरता से सुने. सिपाही भर्ती की परीक्षा में वर्तमान ईडब्ल्यूएस और एनसीएल सर्टिफिकेट को लागू किया जाए ताकि बच्चों को न्याय मिल सके.

राबड़ी देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

सदन में हो चुका है हंगामा :सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों के हित में विगत विधानमंडल सत्र के दौरान विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने मुद्दा उठाया था. उन्होंने मांग किया था कि ईडब्ल्यूएस और एनसीएल सर्टिफिकेट वर्तमान का मान्य किया जाए, इस मसले को लेकर विधानसभा के बाहर पोर्टिको पर विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन भी किया था.

9 दिसंबर से शुरू हो रहा फिजिकल :बता दें कि सिपाही भर्ती के लिए पहले तो दो बार परीक्षा आयोजित हुई. पहली बार पेपर लीक हो गया था. लिखित परीक्षा में 13 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिसमें 107089 अभ्यर्थी सफल हुए. इसमें 11 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं और सफल अभ्यर्थियों में 60% महिलाएं हैं. 9 दिसंबर से फिजिकल शुरू होने जा रहा है ऐसे में अभ्यर्थी इसकी तैयारी कर सके इसके लिए सरकार जल्द फैसला ले.

ये भी पढ़ें :-

'सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों का वर्तमान का NCL, EWS सर्टिफिकेट मानना होगा'

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए इस दिन से होगा फिजिकल टेस्ट, आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

OMG! बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल होने पर लड़की ने पहाड़ से लगाई छलांग, ऐसे बची जान

बिहार सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, फिजिकल टेस्ट के लिए 106955 अभ्यर्थी सफल, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details