झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में अवैध रूप चल रहा था आरा मिल, वन विभाग ने किया ध्वस्त - SAW MILL DEMOLISHED IN KODERMA

कोडरमा में वन विभाग ने अवैध रूप से संचालित आरा मिल को ध्वस्त कर दिया. मौके से मिल संचालक फरार हो गया.

demolished-illegal-operated-saw mill-in-koderma
अवैध आरा मिल पर वन विभाग की कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

कोडरमा:वन विभाग ने अवैध रूप से संचालित एक आरा मिल को ध्वस्त किया है. यह आरा मिल जयनगर थाना क्षेत्र के कुशाहना गांव में संचालित किया जा रहा था. कोडरमा वन विभाग ने मिल को ध्वस्त कर आरा मिल के मशीन, आरी और एक जेनरेटर को जब्त कर अपने साथ ले आया है. साथ ही मौके पर से वन विभाग ने भारी मात्रा में कीमती लकड़ी भी बरामद किया है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही आरा मिल का संचालक मौके पर से फरार हो गया, जिसकी तलाशी की जा रही है.

दरअसल, जयनगर थाना क्षेत्र के कुशाहना गांव में आरा मिल का संचालन किया जा रहा था. जिस जगह पर आरा मिल स्थापित है, वह इलाका जंगल से घिरा हुआ है. इसी का फायदा उठाकर अवैध तरीके से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था.

संवाददाता भोला शंकर की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

मामले की जानकारी देते हुए वाइल्डलाइफ के रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि एक महीने पहले भी उस इलाके में अवैध रूप से संचालित एक आरा मिल को ध्वस्त किया गया था. उस समय भी आरा मिल का संचालक मौके से भागने में कामयाब रहा था. उन्होंने बताया कि आरा मिल के संचालक की पहचान की जा रही है. जल्द ही पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:शहर में संचालित अवैध आरा मिल को विन विभाग ने किया ध्वस्त, संचालक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:Dumka News: जरमुंडी के बरमसा में अवैध आरा मिल सील, लाखों की लकड़ी जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details