कोडरमा:वन विभाग ने अवैध रूप से संचालित एक आरा मिल को ध्वस्त किया है. यह आरा मिल जयनगर थाना क्षेत्र के कुशाहना गांव में संचालित किया जा रहा था. कोडरमा वन विभाग ने मिल को ध्वस्त कर आरा मिल के मशीन, आरी और एक जेनरेटर को जब्त कर अपने साथ ले आया है. साथ ही मौके पर से वन विभाग ने भारी मात्रा में कीमती लकड़ी भी बरामद किया है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही आरा मिल का संचालक मौके पर से फरार हो गया, जिसकी तलाशी की जा रही है.
दरअसल, जयनगर थाना क्षेत्र के कुशाहना गांव में आरा मिल का संचालन किया जा रहा था. जिस जगह पर आरा मिल स्थापित है, वह इलाका जंगल से घिरा हुआ है. इसी का फायदा उठाकर अवैध तरीके से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था.