सिरोही:जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आदिवासी क्षेत्र सिरोही में संचालित पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने के समय को बढ़ाने की मांग की है.
पत्र में सांसद चौधरी ने बताया कि वर्तमान में आधार कार्ड का अपडेशन कार्य केवल सिरोही जिला के मुख्य पोस्ट ऑफिस में हो रहा है. यही नहीं आधार कार्ड के लिए केवल 20 टोकन जारी किए जाते हैं तथा आधार कार्ड का कार्य केवल प्रातः 11 बजे तक ही किया जाता है. जिसके कारण वहां काफी भीड़ भाड़ हो रही है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह से ही लोग घंटों लाइन में लगे रहते हैं. इतने पर भी एक दिन में केवल 15 से 20 लोगों का आधार कार्ड अद्यतन करने अथवा नया कार्ड बनवाने का कार्य हो पाता है.
पढ़ें:जयपुर में बनाए जा रहे फर्जी पहचान पत्र, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कई सेंटर पर मारा छापा - Raid on making fake identity card
चौधरी ने पत्र में लिखा कि आम जनता को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध है कि सिरोही जिले के सभी प्रमुख पोस्ट आफिसों के आधार कार्ड अपडेशन का कार्य करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने तथा इसका समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाए ताकि यहां की आम जनता को अपने आधार कार्ड संबंधी कार्य करवाने में सहुलियत हो.
पढ़ें:आरपीएससी: अब अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन होगा, केन्द्र सरकार ने दी अनुमति - Biometric Verification in RPSC
सांसद ने किया थिएटर बुक:जालोर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को फ्री में चर्चित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' दिखाने के लिए पूरा थिएटर बुक किया. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरे प्रदेश में इस मूवी को टैक्स फ्री करने के लिए राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं सांसद लुंबाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया. राज्यमंत्री ओटाराम देवासी एवं सांसद लुंबाराम चौधरी ने रविवार को शहर के साईं लक्ष्मी सिनेमा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को देखा.