बालोद : लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है.जिसके बाद अब सभी को बीजेपी की पहली सूची का इंतजार है.बालोद जिला कांकेर लोकसभा क्षेत्र का एक हिस्सा है. इस बार बालोद जिले से प्रत्याशी देने की मांग उठी है. कुछ ऐसे प्रत्याशी हैं जो बीजेपी को जीत दिलाने में सक्षम हैं.कहा ये भी जा रही है कि सर्वे में मौजूदा सांसद मोहन मंडावी को नुकसान होने की आशंका है.इसलिए केंद्रीय चुनाव समिति इस बार नया नाम देकर सभी को चौंका सकती है.
किन नामों की हो रही है चर्चा ?:बालोद जिले से बात करें तो बीजेपी नेता शरद ठाकुर का नाम सामने आ रहा है. बालोद जिले से मांग उठी है कि इस बार किसी युवा प्रत्याशियों को मौका दिया जाए. इसके लिए शरद ठाकुर एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. शरद ठाकुर कद्दावर आदिवासी नेता के रूप में जाने जाते हैं. इसके साथ ही देवेंद्र माहला और देवलाल ठाकुर, होरीलाल रावटे ये ऐसे चेहरे हैं जिनको लेकर जिले में चर्चा हो रही है.