रांची: राजधानी रांची में इन दिनों आदिवासी परिधान का क्रेज बढ़ गया है. खासकर चुनावी मौसम में वोट बैंक को साधने और खुद को आदिवासी के रूप में प्रस्तुत करने की होड़ मची है. इस कारण आदिवासी परिधान की मांग भी बाजार में बढ़ गई है.
आदिवासी परिधान को बाजार में मॉर्डन अंदाज में उतारा गया
रांची के बाजार में परंपरागत आदिवासी परिधान को मॉर्डन अंदाज में उतारा गया है. बाजार में बंडी, गमछा और टोपी की अलग-अलग वेराइटी और रेंज उपलब्ध है. इन आदिवासी परिधानों की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
बदलते दौर में आदिवासी समाज का बदला लिबास
पहले आदिवासी समाज के लोग पेड़-पौधे के पत्ते और उसके छाल को वस्त्र बनाकर पहनते थे, लेकिन अब आदिवासियों के परिधान बदल रहे हैं और वह भी नए ट्रेंड के साथ समाज में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. इस संबंध में दुकानदार बताते हैं कि आदिवासी युवाओं में अपने परंपरागत वेशभूषा के प्रति झुकाव बढ़ा है.
जनजातीय इलाकों में आदिवासी लिबास में चुनाव प्रचार करने जाते हैं राजनेता
इस संबंध में कांटा टोली स्थित आदिवासी मार्ट दुकान के संचालक संगम बड़ाईक बताते हैं कि झारखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में आदिवासी बसते हैं. यही कारण है कि आदिवासी समाज के बीच अपनी पहचान और अपनी पहुंच बनाने के लिए नेता आदिवासी परिधान पहनकर वोट मांगने के लिए जाते हैं और जनसंपर्क करते हैं. इस कारण आदिवासी परिधान के ऑर्डर अधिक आ रहे हैं.
चुनावी मौसम में बढ़ी आदिवासी परिधान की मांग
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की तरफ से गमछा, बंडी और पगड़ी के खूब ऑर्डर आ रहे हैं.संगम बड़ाइक बताते हैं कि कुछ वर्ष पहले तक आदिवासियों के वस्त्र अलग थे. ज्यादातर वन उत्पादों से ही वस्त्र बनाए जाते थे, लेकिन अब आदिवासी शहर की ओर आ रहे हैं. इस कारण शहरी आदिवासी अपनी पुरानी परंपराओं के साथ नए ट्रेंड के कपड़े को खूब पसंद कर रहे हैं.