उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में एलटी शिक्षकों की मांग हुई पूरी, सेवा नियमावली में हुआ संशोधन, जल्द जारी होगी एसओपी - Amendment in Service Rules - AMENDMENT IN SERVICE RULES

Uttarakhand Education Department, Education Minister Dhan Singh Rawat उत्तराखंड में राज्य सरकार ने सहायक अध्यापकों की मांग को पूरा करते हुए उन्हें तबादलों में छूट देने का फैसला किया है. शिक्षकों को अपने सेवा काल में सिर्फ एक बार ही संभव परिवर्तन का मौका मिलेगा. जिसके आधार पर इन शिक्षकों के अंतरमंडलीय स्थानांतरण हो सकेंगे.

AMENDMENT IN SERVICE RULES
उत्तराखंड में एलटी शिक्षकों की मांग हुई पूरी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 4:38 PM IST

Updated : May 29, 2024, 9:54 PM IST

देहरादून: राज्य में सहायक अध्यापकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है. सरकार एलटी शिक्षकों की सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए जल्द ही SOP जारी करने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों को स्थानांतरण में छूट देने के बाद अब इन शिक्षकों के एक तरफ अंतर मंडलीय स्थानांतरण हो सकेंगे, तो वही ऐसा होने से प्रदेश के कई शिक्षकों को अपनी इच्छित जिलों में नियुक्ति का मौका मिल सकेगा. हालांकि, राज्य सरकार ने सहायक अध्यापकों को अपने पूरे सेवा काल में एक बार ही संवर्ग परिवर्तन करने का मौका देने का फैसला लिया है.

राज्य में सहायक अध्यापकों को संवर्ग परिवर्तन का मौका तभी मिलेगा जब वह अपने मूल संवर्ग में कम से कम 5 साल की संतोषजनक सेवा पूरी कर लेंगे. ऐसे शिक्षकों को अपनी 5 साल की सेवा पूरी करने के बाद दूसरे मंडल में स्थानांतरण के लिए मौका मिल सकता है. राज्य के ऐसे कई शिक्षकों को फायदा मिलने जा रहा है जो पिछले लंबे समय से तमाम वजहों के कारण अपने संपर्क में बदलाव की मांग कर रहे थे. इसी को देखते हुए शिक्षकों की लंबे समय से सरकार से नियमों में संशोधन की भी मांग की जा रही थी.

राज्य में सालों पुरानी इस मांग पर विचार करते हुए सरकार ने इस पर सकारात्मक निर्णय लिया है. हालांकि, इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से SOP जारी किया जाना बाकी है. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा सहायक अध्यापकों को मंडल बदलने में अब यह नया नियम सहायक हो सकेगा. दूसरे मंडल में तैनाती लेने के बाद संबंधित शिक्षक अपने नए संवर्ग में सबसे जूनियर माने जाएंगे. इसके लिए शिक्षकों द्वारा अपने मंडल में ही आवेदन करने होंगे इसके बाद निदेशक माध्यमिक शिक्षा के स्तर पर इस पर निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, शासन स्तर पर गठित समिति से भी इसका अनुमोदन लेना होगा.

अंतर मंडलीय स्थानांतरण में पारदर्शिता के लिए शासन स्तर पर अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में पांच सदस्य समिति गठित की गई है. इसमें अपर सचिव शिक्षा के अलावा अपर सचिव कार्मिक, संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा, उपसचिव और अनुसचिव माध्यमिक शिक्षा भी सदस्य के तौर पर काम करेंगे.

पढ़ें-स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तारीख हुई तय, छात्रों की सुविधा के लिए स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर होगा स्थापित - Uttarakhand Graduate Admission

Last Updated : May 29, 2024, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details