बिलासपुर:बुधवार से प्रेम के इजहार का सप्ताह शुरु होने वाला है. बिलासपुर शहर के कपल्स भी रोज डे पर अपने साथी को सुर्ख गुलाब का फूल भेंट करना चाहते हैं. बिलासपुर शहर में गुलाब के फूल पुणे से आते हैं. पुणे से आने वाले सुर्ख गुलाबों को कपल्स काफी पसंद कर रहे हैं. पूरा शहर सुर्ख और पीले गुलाबों से महक रहा है. शहर में नागपुर, कोलकाता और पुणे से फूलों को मंगाया जाता है. रोज डे होने के चलते इस बार पुणे के गुलाबों की मांग सबसे ज्यादा है.
वैलेंटाइन डे के पहले दिन रोज डे और इसके बाद लगातार एक सप्ताह तक किसी न किसी तरह से अपने प्यार के लिए प्रेमी जोड़े कुछ ना कुछ करते हैं. प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट के साथ ही फूल देते हैं. फूलों में प्रेमी जोड़ा लाल गुलाब को पसंद करता है. माना जाता है कि प्रेम का प्रतीक लाल गुलाब होता है और लाल गुलाब देने की परंपरा भी रही है. बिलासपुर में इस पर्व को देखते हुए फूल बाजार पूरी तरह से तैयार हो गया है. फूलों की कई वेरायटी बाजार में उपलब्ध कराई गई है. इस दिन में सबसे खास और सबसे ज्यादा खरीदी किए जाने वाला लाल गुलाब है. लाल गुलाब के लिए प्रेमी जोड़े फूल बाजार पहुंचते हैं.