बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिजल्ट से पहले मनेर के लड्डू की बढ़ी डिमांड, PM मोदी ने कहा था- '4 जून के लिए मनेर का लड्डू तैयार रखिए' - Lok Sabha election result 2024

Demand For Maner Laddu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान मनेर के लड्डू का जिक्र किया था. वहीं एग्जिट पोल के आंकड़े के बाद यहां लड्डू की डिमांड बढ़ गई है. सामान्य दिनों की अपेक्षा यहां लड्डू की बिक्री डबल हो गई है. मनेर में मिठाई दुकानों पर एनडीए ही नहीं महागठबंधन के भी समर्थन अपने उम्मीदवार के जीत की उम्मीद के साथ लड्डू का आर्डर कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 4:03 PM IST

मनेर का लड्डू
मनेर का लड्डू (ETV bharat)

मनेर का लड्डू (ETV Bharat)

पटना:लोकसभाचुनाव का रिजल्ट 4 जून को आने वाला है. इसको लेकर भाजपाइयों में मनेर के लड्डूको लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. यह उत्साह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 मई को पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में मनेर के लड्डू की तारीफ करने के बाद आई है. वहीं एग्जिट पोल के आंकड़े के बाद यहां लड्डू की डिमांड बढ़ गई है. पीएम मोदी के फैंस मनेर के लड्डू पर टूट पड़े हैं. मनेर में मिठाई दुकानों पर एनडीए समर्थक 4 जून के लिए लड्डू का ऑर्डर दे रहे हैं.

खूब हो रही मनरे लड्डू का ऑर्डर:एग्जिट पोल के आंकड़े के बाद एनडीए के नेता गदगद हैं, वहीं महागठबंधन के भी समर्थन अपने उम्मीदवार के जीत की उम्मीद के साथ लड्डू का आर्डर कर रहे हैं. मनेर का लड्डू एनडीए के पाले में खुशखबरी का मिठास लाएगी या राजद के पाले में बढ़त का मिठास लाएगी. यह कल के मतगणना के बाद पता चल जाएगा, लेकिन लड्डू का डिमांड काफी बढ़ गई है.

"मनेर के लड्डू के डिमांड आने के साथ ही हम लोग लगातार अपने कार्यों में लगे हुए हैं. मनेर का लड्डू ज्यादा से ज्यादा बन सके. इसके लिए हम लोग मेहनत कर रहे हैं. सभी पार्टियों ने इसके लिए मनेर के लड्डू का आर्डर दिया है."- कृष्ण प्रसाद, कारीगर

मनेर का लड्डू (ETV Bharat)

पीएम के जिक्र के बाद मनेर लड्डू की बढ़ी डिमांड:मिठाई दुकान के मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मनेर के लड्डू का जिक्र किया है तो इसका काफी फायदा हुआ है. यहां के लड्डू की डिमांड बढ़ी हुई है और सभी दलों से लोग लड्डू का आर्डर कर रहे हैं. भाजपा के लोगों ने अधिक आर्डर किया है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने इसका जिक्र किया था. हालांकि तेजस्वी यादव ने भी मनेर के लड्डू का जिक्र किया है और उनके समर्थक भी लड्डू का आर्डर कर रहे हैं.

खूब भाते हैं राजनेताओं को मनेर की लड्डू:मनेर के लड्डुओं की सुगंध राजनेताओं को खूब भाती है. बिहार आने वाले स्व.अटल बिहारी बाजपेयी, स्व.चंद्रशेखर, स्व.बीपी सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री स्व.प्रमोद महाजन, स्व. सुषमा स्वराज, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, स्व. रामविलास पासवान, रामकृपाल यादव समेत अन्य कई नेताओं के पांव लड्डू की इस दुकान तक मानों खुद-ब-खुद पहुंच जाते थे.

ये भी पढ़ें

Bihar G20 Summit: लिट्टी चोखा, मनेर का लड्डू का लुत्फ उठाएंगे विदेशी मेहमान, 22 और 23 जून को बैठक

Exit Poll छोड़िए, इस रिपोर्ट को देखते ही 450 किलो लड्डू का ऑर्डर देने पहुंच गए RJD नेता, क्या जीत पक्की है? - Hajipur Lok Sabha Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details