पाकुड़: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पाकुड़ जिला मुख्यालय में सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के झारखंड प्रदेश महासचिव हंजला शेख ने कहा कि जब कानून बना हुआ है कि 1947 से पहले के मंदिर और मस्जिद से कोई छेड़छाड़ नहीं करना है तो आखिर ऐसा फिर क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मस्जिद सर्वेक्षण के नाम पर धार्मिक नारे लगाए गए और वहां के मुस्लिमों को टारगेट करते हुए पुलिस ने युवकों पर गोली चलायी जिस कारण पांच युवकों की मौत हो गयी जबकि इस कार्रवाई में कई लोग घायल भी हुए हैं.
प्रदेश महासचिव ने कहा कि संभल में घटी घटना को संज्ञान में लेते हुए उच्चतम न्यायालय निष्पक्ष जांच कराए, मृतकों के परिजनों को सरकारी जॉब एवं 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाय, घायलों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाय, जिन मुस्लिम लोगों को गिरफ्तार किया है उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाय और किसी भी धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ न किया जाय. यह हमारी पार्टी की मांगें राज्य व केंद्र सरकार से हैं.
प्रदेश महासचिव हंजला शेख ने कहा कि हमारी पार्टी देश के सभी राज्यों में इस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन किया जायेगा.