झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संभल में युवकों पर गोली चलाने वाली पुलिस पर हो कानूनी कार्रवाई: SDPI - LEGAL ACTION AGAINST SAMBHAL POLICE

यूपी की संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान विवाद में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पाकुड़ जिला में एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

LEGAL ACTION AGAINST SAMBHAL POLICE
पाकुड़ में एसडीपीआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 4:02 PM IST

पाकुड़: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पाकुड़ जिला मुख्यालय में सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के झारखंड प्रदेश महासचिव हंजला शेख ने कहा कि जब कानून बना हुआ है कि 1947 से पहले के मंदिर और मस्जिद से कोई छेड़छाड़ नहीं करना है तो आखिर ऐसा फिर क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मस्जिद सर्वेक्षण के नाम पर धार्मिक नारे लगाए गए और वहां के मुस्लिमों को टारगेट करते हुए पुलिस ने युवकों पर गोली चलायी जिस कारण पांच युवकों की मौत हो गयी जबकि इस कार्रवाई में कई लोग घायल भी हुए हैं.

एसडीपीआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (Etv Bharat)

प्रदेश महासचिव ने कहा कि संभल में घटी घटना को संज्ञान में लेते हुए उच्चतम न्यायालय निष्पक्ष जांच कराए, मृतकों के परिजनों को सरकारी जॉब एवं 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाय, घायलों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाय, जिन मुस्लिम लोगों को गिरफ्तार किया है उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाय और किसी भी धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ न किया जाय. यह हमारी पार्टी की मांगें राज्य व केंद्र सरकार से हैं.

प्रदेश महासचिव हंजला शेख ने कहा कि हमारी पार्टी देश के सभी राज्यों में इस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details