नई दिल्ली: दिल्ली सरकर में वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने जो 2.7 लाख करोड़ रुपए का इनकम टैक्स दिया, उसका एक भी रुपया केंद्र सरकार से दिल्ली को नहीं मिला है. आतिशी ने भाजपा की केंद्र सरकर पर भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो पैसा मिला है वह आपदा प्रबंधन, मुआवजा देने, नॉर्मल एंड एडिशनल सेंट्रल असिस्टेंट, फिजिकल एंड सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर समेत 7 मदों के लिए पैसा मिला है.
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में दिल्ली के लोगों ने 207 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दिया. लेकिन इस बार के बजट में इनकम टैक्स के शेयर का 1 रुपया भी नहीं मिला. इतना ही नहीं आतिशी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में केंद्र सरकार ने 7 हेड्स के लिए 1168 करोड़ रुपये एलोकेट किया था, जो दिल्ली के लोगों द्वारा दिए गए इनकम टैक्स का 0.4 प्रतिशत भी नहीं था. वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिल्ली के लोगों ने 2 लाख 12 हजार 101 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया था. 1168 करोड़ रुपए का बजट एलोकेट किया गया था.
ये भी पढ़ें: Budget For Delhi: दिल्लीवालों को लगी घोर निराशा हाथ, बजट भाषण में राजधानी का नाम तक नहीं
आतिशी का आरोप है कि ये पैसा नहीं मिला. वित्तीय वर्ष 2021- 22 में दिल्ली के लोगों ने 2.21 लाख करोड़ रुपए इनकम टैक्स के रूप में केंद्र सरकार को दिया था. बजट में 960 करोड़ मिले थे. वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिल्ली के लोगों ने 1 लाख 1 लाख 20 हजार 120 करोड़ रुपए टैक्स दिया था. 1029 करोड़ रुपये मिले थे. 2019-20 में दिल्ली ने 1 लाख 49 हजार 613 करोड़ रुपये टैक्स दिया. 1112 करोड़ रुपये बजट में केंद्र सरकार ने आवंटित किया.