नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा राजस्थान पंजाब हिमाचल प्रदेश तक मौसम तेजी से बदल रहा है हालांकि यहां पर मानसून की विदाई तो पहले से ही हो गई है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि अगले 15 दिनों तक दिल्ली में बारिश के बिल्कुल अनुमान नहीं है. 15 अक्टूबर के बाद दिल्ली एनसीआर में गुलाबी ठंड महीने के आखिर तक शुरू होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कल बुधवार को न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. हालांकि इस दौरान सुबह आद्रता स्तर 37% रिकॉर्ड की गई.
गुरुवार को आसमान साफ रहने की संभावना :मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार को आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके बाद शुक्रवार को अगले दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान 36.98 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.54 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में 11 से 15 अक्टूबर के बीच अधिकतम तापमान 35 से 36 और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
दिल्ली औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 133 :केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 133 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 89, गुरुग्राम में 107, गाजियाबाद में 159, ग्रेटर नोएडा 137 और नोएडा में 126 अंक बना हुआ है. दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक 295 अंक वायु गुणवत्ता सूचकांक बना हुआ है. दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है.