नई दिल्ली:अप्रैल की शुरुआत से ही दिल्ली में भीषण गर्मी महसूस की जा रही है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा. ये सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. न्यूनतम 21.7 डिग्री रहा. ये सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को बादल छाए रहेंगे. इसके बावजूद दिन गर्म रहेगा. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहेगा. शाम के समय धूल भरी तेज आंधी चलने का अनुमान है. इसके तुरंत बाद हल्की बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है. दिल्ली में नमी का स्तर 39 प्रतिशत तक रहेगा और 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 27 डिग्री, गुरुग्राम में 28 डिग्री, गाजियाबाद में 27 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 26 डिग्री, नोएडा में 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल्याणी दरबार 14 अप्रैल को व्यास सम्मान में बादल छाए रहेंगे अधिकतम तापमान इस दौरान न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक से रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 233 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 218, गुरुग्राम में 296, गाजियाबाद में 169, ग्रेटर नोएडा में 252 और नोएडा में 205 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- चुनाव के दौरान सताएगी गर्मी, 42 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा
दिल्ली के 22 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 300, एनएसआईटी द्वारका में 298, डीटीयू में 244, आईटीओ में 216, सिरी फोर्ट में 203, आरके पुरम में 240, पंजाबी बाग में 217, द्वारका सेक्टर 8 में 239, पटपड़गंज में 269, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 211, अशोक विहार में 249, जहांगीरपुरी में 237, लोधी रोड में 245, नरेला में 268, वजीरपुर में 237, बवाना में 275, आनंद विहार में 250, मुंडका में 265 बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 12 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. मंदिर मार्ग में 153, आया नगर में 200, IGI एयरपोर्ट में 172, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 169, नेहरू नगर 162, नजफगढ़ में 198, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 193, श्री अरविंदो मार्ग में 196, दिलशाद गार्डन में 184, बुराड़ी क्रॉसिंग में 197 न्यू मोती बाग में 198 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-AAP कार्यकर्ताओं को केजरीवाल का संदेश "मारे गए तो शहीद कहलाएंगे, जीत गए तो शूरवीर कहलाएंगे"